बहू नहीं मिली तो बाप-बेटे समेत चार का कर लाए अपहरण, शाहजहांपुर के परिवार को हापुड़ में बचाया
शाहजहांपुर में बहू न मिलने पर एक युवक पक्ष ने गुस्से में युवती के पिता और भाई समेत चार लोगों का अपहरण कर लिया। युवक गाजियाबाद का रहने वाला था। आरोपी उन्हें कार में लेकर फरार हो गए। हापुड़ पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर अपहृत लोगों को सकुशल बचा लिया है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

केशव त्यागी, हापुड़। 1.20 लाख रुपये देकर शाहजहांपुर पहुंचे गाजियाबाद के युवक को बहू नहीं मिली। इससे गुस्साए युवक पक्ष के लोगों ने युवती के पिता व भाई समेत चार लोगों का अपहरण कर लिया। तीनों को कार में लेकर आरोपित वहां से फरार हो गए। उधर, शाहजहांपुर पुलिस ने घटना की जानकारी हापुड़ पुलिस को दी।
इसके जाल बिछाकर थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने आरोपियों को पलवाड़ा चेकपोस्ट के पास दबोच लिया। पुलिस ने अपहृत हुए लोगों व अपहरणकर्ताओं को शाहजहां पुलिस को सौंप दिया है।
शाहजहांपुर में खत्म हुई थी लड़की की तलाश
गाजियाबाद जिला के बाद मोदीनगर क्षेत्र के बंधु त्यागी के पुत्र चंद्रोदय त्यागी की शादी नहीं हो पा रही थी। पुत्र का घर बसाने का सपना देख रहे बंधु त्यागी लगातार उसके लिए लड़की तलाश रहे थे। कुछ दिन पहले जिला शाहजहांपुर के तिलहर के सुभाष से संपर्क किया। सुभाष ने उसे भरोसा दिलाया कि वह उसके पुत्र की शादी 1.20 लाख रुपये में करा देगा।
शादी करने की बात हुई तय
इसके बाद सुभाष ने बंधु त्यागी की मुलाकात तिलहर के सुभाष उसके पुत्र जगदीश व परिवार के छत्रपाल और धर्मपाल से कराई। सुभाष ने 1.20 लाख रुपये में अपनी पुत्री की शादी चंद्रोदय के साथ करने की बात कही। जिसके बाद बंधु त्यागी ने सुभाष को रुपये दे दिए।
लड़की ने शादी से किया इनकार
शनिवार को पुत्री की शादी करने के लिए बंधु त्यागी अपने पुत्र चंद्रोदय व परिवार के नरेश और शैलेंद्र के साथ तिलहर पहुंचे। वहां पहुंचने पर लड़की ने शादी करने से इनकार कर दिया। इसके बाद देर रात तक इस बात को लेकर दोनों पक्षों में हंगामा होता रहा।
परिवार को लोगों को जबरन कार में बैठाया
देर रात बंधु त्यागी, चंद्रोदय, नरेश और शीलेंद्र ने लड़की के पिता सुभाष, भाई जगदीश व परिवार के छत्रपाल और धर्मपाल को जबरन कार में बैठा लिया। आरोपी उक्त लोगों का अपहरण कर वहां से फरार हो गए।
ये भी पढ़ें-
हापुड़ में पकड़े गए सभी
सूचना मिलने के शाहजहां पुलिस ने हापुड़ पुलिस को घटना की जानकारी दी। तीर्थनगरी ब्रजघाट में पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपियों को दबोच लिया। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि अपहृत लोगों व अपहरणकर्ताओं को शाहजहांपुर पुलिस के हवाले कर दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।