Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगा एक्सप्रेस-वे : जिले के 29 गांवों की खरीदी जाएगी 418 हेक्टेयर भूमि

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 25 Dec 2020 07:30 PM (IST)

    25एचपीआर-32 जागरण संवाददाता हापुड़ मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना गंगा एक्सप्रेस-वे को ल

    Hero Image
    गंगा एक्सप्रेस-वे : जिले के 29 गांवों की खरीदी जाएगी 418 हेक्टेयर भूमि

    25एचपीआर-32

    जागरण संवाददाता, हापुड़

    मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना गंगा एक्सप्रेस-वे को लेकर जिले में तैयारियां तेज हो गईं हैं। शासन से भूमि अधिग्रहण के लिए 25 करोड़ रुपये मिलने के बाद किसानों की जमीन के सत्यापन का कार्य चल रहा है। एक्सप्रेस-वे के लिए जिले की दो तहसीलों के 29 गांवों की 418.692 हेक्टेयर जमीन खरीदी जानी है। इसमें सात गांव हापुड़ तहसील के और 22 गांव गढ़मुक्तेश्वर तहसील के हैं। इन गांवों में जमीनों के बैनामों पर रोक लगा दी गई है। जनपद में गंगा एक्सप्रेस-वे की लंबाई करीब 32 किलोमीटर होगी। जनपद मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराया जाएगा। मेरठ से प्रयागराज तक 596 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट अथारिटी(यूपीडा) द्वारा कराया जा रहा है, जिस पर 34 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसे बनाने की तैयारी तो प्रदेश सरकार द्वारा पिछले करीब दो साल से जारी थी। यूपीडा द्वारा सर्वे के लिए निर्धारित एजेंसी ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। कुछ दिन पहले इसके लिए यूपीडा द्वारा चयनित मध्यप्रदेश की एक प्राइवेट कंपनी द्वारा सर्वे कराया गया था। इस सर्वे के लिए राजस्व विभाग की टीम ने अभिलेखों से मिलान करते हुए कंपनी द्वारा किए गए सर्वे का सत्यापन किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपीडा ने जिला प्रशासन को भूमि खरीदने के लिए 25 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। ट्रेजरी में धनराशि रखी जाएगी और किसानों की जमीन खरीदने पर आरटीजीएस से भुगतान कराया जाएगा। यूपीडा द्वारा जिला प्रशासन को भेजी जानकारी के मुताबिक, जनपद के 29 गांवों की करीब 418.692 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा, जिसमें सात गांव हापुड़ तहसील और 22 गांव गढ़मुक्तेश्वर तहसील के होंगे। जनपद में गंगा एक्सप्रेस-वे की लंबाई लगभग 32 किलोमीटर की होगी। जमीनों का बैनामा करने के लिए तहसीलदार हापुड़ व गढ़मुक्तेश्वर को जिलाधिकारी अधिकृत किया है। --------- जिले के किस गांव की कितनी जमीन होगी अधिग्रहण तहसील गांव का नाम क्षेत्रफल हापुड़ आगापुर सराय 10.278 हापुड़ गोहरा आलमगीरपुर 10.036 हापुड़ मुराद अल्लीपुर 2.854 हापुड़ औरंगाबाद 17.136 हापुड़ माधापुर मौज्जमपुर 37.939 हापुड़ हाजीपुर 15.508 हापुड़ उदयपुर 2.867 गढ़मुक्तेश्वर दत्तियाना 14.992 गढ़मुक्तेश्वर पीरनगर 13.847 गढ़मुक्तेश्वर हिम्मतपुर 7.52 गढ़मुक्तेश्वर राजपुर 16.258 गढ़मुक्तेश्वर सिभावली फरीदपुर 21.105 गढ़मुक्तेश्वर सिखेड़ा मुरादाबाद 22.786 गढ़मुक्तेश्वर मुरादपुर 22.354 गढ़मुक्तेश्वर बंगोली 0.709 गढ़मुक्तेश्वर आलापुर 6.592 गढ़मुक्तेश्वर किरावली बांगर 4.123 गढ़मुक्तेश्वर शंकराटीला 15.144 गढ़मुक्तेश्वर सिगनपुर 10.524 गढ़मुक्तेश्वर बहादुरगढ़ 35.108 गढ़मुक्तेश्वर आलमनगर बांगर 22.967 गढ़मुक्तेश्वर बरारी 19.72 गढ़मुक्तेश्वर भैना सदरपुर 13.011 गढ़मुक्तेश्वर चुचावली 9.333 गढ़मुक्तेश्वर जखेड़ा रहमतपुर 22.101 गढ़मुक्तेश्वर चांदनेर 23.063 गढ़मुक्तेश्वर वहापुर ठेरा 19.27 गढ़मुक्तेश्वर भदस्याना 0.027 गढ़मुक्तेश्वर रजापुर 1.521 कुल योग ----- 418.692 नोट- यह आंकड़े कलक्ट्रेट से लिए गए हैं। अधिग्रहण होने वाली जमीन का क्षेत्रफल हेक्टेयर में है। -------- क्या कहते हैं अधिकारी

    यूपीडा ने गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन खरीदने को 25 करोड़ रुपये जारी किए हैं। ट्रेजरी से आरटीजीएस के माध्यम से किसानों को भुगतान कराया जाएगा। जमीनों का बैनामा करने के लिए जिलाधिकारी ने तहसीलदार गढ़मुक्तेश्वर और हापुड़ को अधिकृत किया है। अगर किसी कारण वह नहीं होंगे तो तहसीलदार न्यायिक हापुड़ और तहसीलदार न्यायिक गढ़मुक्तेश्वर बैनामे कराएंगे। जनपद के 29 गांवों की 418.692 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जाएगी। इन सभी गांवों के बैनामों पर भी रोक लगा दी गई है। जयनाथ यादव, एडीएम

    comedy show banner
    comedy show banner