Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur News: हापुड़ में एक घर में लगी आग, मासूम बच्ची झुलसी; लाखों का सामान जलकर भी राख

    By Jagran NewsEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Thu, 21 Dec 2023 04:27 PM (IST)

    हापुड़ के गांव बदरखा में मुख्य रास्ते पर स्थित एक मजदूर के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। मकान में मौजूद 18 माह की मासूम बच्ची झुल गई। घर में रखा ...और पढ़ें

    Hero Image
    हापुड़ में एक घर में लगी आग, मासूम बच्ची झुलसी

    संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर। गांव बदरखा में मुख्य रास्ते पर स्थित एक मजदूर के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे मकान में मौजूद 18 माह की मासूम बच्ची झुल गई और घर में रखा आवश्यक सामान जलकर राख हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीडि़ता नाजरीन ने बताया कि 20 दिसंबर की रात को वह अपनी छोटी बेटी को गांव में ही दवाईं दिलाने के लिए गई हुई थी। घर में एक छोटा बेटा और एक बेटी मौजूद थी। इसी बीच मकान में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। जिससे मकान में मौजूद 18 माह की मासूम बच्ची सफीया बुरी तरह झुल गई। 

    लाखों को सामान भी जला

    घर में रखा टीवी, फ्रिज, बिस्तर, इनर्वटर, बेटरा, संदूक और सेफ समेत खाद्य सामाग्री जलकर राख हो गई। बच्चों के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने मकान में लग रही आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की, लेकिन भीषण आग लगने के कारण करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया गया।

    जिसमें लाखों रुपये का कीमती सामान जल चुका था। पीडि़ता ने बताया कि उसका पति हारुन नागपुर में कार्य करता है। घर पर वह बच्चों के साथ अकेली रहती है। पीडि़त परिवार ने तहसील प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

    झुलसी बच्ची मेरठ रेफर

    18 वर्षीय बच्ची करीब 20 प्रतिशत झुलस गई। जिसको स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन अधिक तबीयत खराब होने के कारण उसको मेरठ के लिए रेफर कर दिया है। जहां उसका उपचार जारी है।

    राजस्व निरीक्षक और लेखपाल को मौके पर भेजकर जांच कराई जाएगी और पीडि़त परिवार की मदद का प्रयास किया जाएगा।- सीमा सिंह, तहसीलदार