Hapur Factory Fire: फाइबर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का हुआ नुकसान
हापुड़ के एक गांव में अंकिता फाइबर एंड बायोटेक फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में फाइबर और प्लास्टिक शीट का निर्माण होता था। कर्मचारियों और ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया लेकिन 20 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में थाना देहात क्षेत्र के गांव सीतादेई में बृहस्पतिवार सुबह अंकिता फाइबर एंड बायोटेक फैक्ट्री में शार्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया, जिससे फैक्ट्री और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटों और घने काले धुएं ने आसमान को ढक लिया, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।
गांव काठीखेड़ा के जितेंद्र कुमार की गांव सीतादेई में अंकिता फाइबर एंड बायोटेक फैक्ट्री है। जिसमें फाइबर और प्लास्टिक शीट का निर्माण होता है। बृहस्पतिवार सुबह करीब सात बजे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। कर्मचारियों और आसपास के ग्रामीणों की त्वरित कार्रवाई से करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
इस दौरान कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन कच्चा माल, मशीनरी और तैयार माल जलकर राख हो गया, जिससे 20 लाख रुपयों से अधिक का नुकसान हुआ। यदि समय पर आग नियंत्रित न होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
आग की सूचना मिलते ही हापुड़ देहात थाना प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि, उनके पहुंचने से पहले ही कर्मचारियों और ग्रामीणों ने आग बुझा ली थी।
वहीं, प्रारंभिक जांच में शार्ट सर्किट को आग का कारण बताया गया है, और मामले की विस्तृत जांच जारी है। वहीं, मुख्य अग्निशमन अधिकारी अजय शर्मा ने बताया कि फायर स्टेशन को इस घटना की कोई सूचना नहीं मिली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।