Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Actor Dheeraj Singh: हापुड़ से जुड़ी थीं यादें, कई फिल्मों में साथ काम करने वाले फसीह चौधरी क्या बोले?

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 01:32 PM (IST)

    हापुड़ से जुड़े फिल्म निर्माता धीरज सिंह का मुंबई में निधन हो गया। धीरज सिंह के साथ काम करने वाले फसीह चौधरी ने शोक व्यक्त किया। धीरज कुमार ने दीदार और रोटी कपड़ा और मकान जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया और कहां गए वो लोग जैसे सीरियल का निर्देशन भी किया। फसीह चौधरी ने उन्हें एक नेक इंसान बताया और उनके निधन को फिल्म जगत के लिए क्षति बताया।

    Hero Image
    हापुड़ के फसीह चौधरी ने धीरज कुमार के साथ सीरियल में काम किया था। जागरण

    जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में फिल्म प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और एक्टर धीरज सिंह ने मुंबई के अस्पताल में बीमारी के चलते अंतिम सांस ली। उनकी यादें हापुड़ से भी जुड़ी हुई हैं।

    हापुड़ के रहने वाले फसीह चौधरी ने उनके साथ, कहां गए वो लोग, सीरियल में काम किया था। वह करीब 30 साल पहले हापुड़ भी आए थे। उनके निधन पर फसीह चौधरी ने शोक व्यक्त करते हुए श्रदांजलि दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फसीह चौधरी ने बताया कि एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर धीरज कुमार नेक दिल इंसान थे। उन्होंने 1982 में स्वतंत्रा सेनानियों के जीवन पर आधारित, कहां गए वो लोग, सीरियल में धीरज कुमार के साथ काम किया था। इस सीरीयल में रजा मुराद ने अशफाकउल्ला खां का अभिनय किया था। फसीह चौधरी ने उनके साथ ही भूमिका निभाई थी।

    धीरज कुमार ने दीदार, रोटी कपड़ा और मकान, क्रांति जैसी अनेक लोकप्रिय फिल्मों में अभिनय किया था। वहीं, पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय कर अपनी पहचान बनाई थी। 1984 में वह हापुड़ में उनके आवास पर भी आए थे। उनका निधन फिल्म जगत के लिए क्षति है।