इकलेडी में चकबंदी नहीं होने दी जाएगी : अल्पना चौहान
05एचपीआर38 संवाद सहयोगी धौलाना। छह साल से चकबंदी प्रक्रिया का विरोध करते चले आ रहे गांव
05एचपीआर38
संवाद सहयोगी, धौलाना।
छह साल से चकबंदी प्रक्रिया का विरोध करते चले आ रहे गांव इकलेडी के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल समाजसेविका अल्पना चौहान के नेतृत्व में चकबंदी आयुक्त से मिला। यहां पर अल्पना चौहान ने कहा कि जब गांव के 98 प्रतिशत लोग बीते छह साल से चकबंदी प्रक्रिया का विरोध करते चले आ रहे हैं तो इस पर जनहित में रोक लगाया जाना बेहद आवश्यक है।
उन्होनें कहा कि अगर ग्रामीणों की मांग नहीं मानी गई तो वे आंदोलन से भी पीछे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इकलेडी में ग्रामीणों की मर्जी के खिलाफ चकबंदी नहीं होने दी जाएगी। भाजपा नेता व ग्रामीण शीशपाल सिंह ने बताया कि चकबंदी प्रक्रिया को रूकवाने के लिए चकबंदी आयुक्त बी राम से मुलाकात की गई। उन्होनें आश्वासन दिया है कि जनहित का निर्णय लिया जाएगा। इस अवसर पर शिवकुमार सिंह, गंगादास आदि ने भारी संख्या में ग्रामीणों के चकबंदी विरोधी शपथ पत्र सौंप कर जल्द से जल्द इस पर रोक लगाने की मांग की है।
------------------
कंदौला के इकराम ने हाफ मैराथन में जीता स्वर्ण पदक
05एचपीआर-39
संवाद सहयोगी, धौलाना।
क्षेत्र के गांव कंदौला निवासी इकराम ने सहारनपुर में आयोजित गंगा हाफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल करके जनपद का नाम रोशन किया है। उसकी इस उपलब्धि पर नायब तहसीलदार वैशाली अहलावत ने बधाई दी है। वहीं अधिवक्ता बार एसोसिएशन की ओर से भी वरिष्ठ अधिवक्ता गजेन्द्र सिंह व प्रदीप सिसोदिया ने शुभकामनाएं दी हैं।
गांव निवासी कलुआ सैफी के बेटे इकराम ने बताया कि जनपद सहारनपुर में 33 जिलों के धावकों के लिए हाफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें जनपद हापुड़ से वह अकेला ही प्रतिभागी था। उसने एक घंटा बाइस मिनट में यह दौड़ पूरी करके स्वर्ण पदक हासिल कर लिया है। उसकी इस उपलब्धि पर जहां उसके गांव के लोग खुश हैं वहीं नायब तहसीलदार वैशाली अहलावत ने उसे प्रोत्साहन राशि देकर उसका मनोबल बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस उन्हें निखारने की आवश्यकता है। वहीं अधिवक्ता बार एसोसिएशन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता गजेन्द्र सिंह व प्रदीप सिसोदिया ने भी उसका मनोबल बढ़ाया है। साथ ही उसे आगे बढ़ने की लगन को ओर भी तेज करने की सीख दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।