रोजगार के नए आयाम बना रही प्रदेश सरकार: संदीप सिंह
16एचपीआर-51 जागरण संवाददाता हापुड़ प्रदेश के वित्त चिकित्सा एवं शिक्षा राज्यमंत्री व जनपद के
16एचपीआर-51
जागरण संवाददाता, हापुड़
प्रदेश के वित्त, चिकित्सा एवं शिक्षा राज्यमंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार रोजगार के नए आयाम बना रही है। केवल बेसिक शिक्षा ही नहीं माध्यमिक शिक्षा में भी शिक्षकों एवं कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। उन्होंने जनपद में चयनित 124 सहायक अध्यापकों में से 10 शिक्षकों को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किए। शेष को शिक्षा विभाग द्वारा वितरित किए जाएंगे।
श्रीमती ब्रहमादेवी बालिका इंटर कालेज में आयोजित समारोह में संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा आज बेसिक शिक्षा परिषद प्राथमिक विद्यालयों में 69 हजार पदों के सापेक्ष 31277 चयनित सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसी क्रम में जनपद में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश कोविड-19 महामारी से लड़ने में सक्षम है। कोरोना से बचाव की वैक्सीन जल्द से जल्द प्राप्त होगी ताकि आमजन को सुरक्षित किया जा सके। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा का मतलब बच्चों के भविष्य की नींव रखना है, नींव मजबूत रहेगी तभी इमारत मजबूत बन पाएगी। प्रदेश सरकार ने आज 31277 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिए हैं। यह नवनियुक्त अध्यापक मेहनत कर शिक्षण कार्य को और अधिक प्रगति की ओर ले जाएंगे और सफलता अवश्य मिलेगी।
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया गया। जिसमें पाया कि प्राथमिक स्कूलों में मूलभूत सभी प्रकार की सुविधाएं अन्य स्त्रोतों से भी उपलब्ध कराई गई हैं। प्राथमिक स्कूलों में कंप्यूटर एवं एलइडी के माध्यम से बच्चों को शिक्षा मुहैया कराई जा रही है। केंद्र सरकार व राज्य सरकार मिलकर भ्रष्टाचार का खात्मा कर रही है और विरोधियों को भी हमारे कार्य समझ में आ रहे हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अदिति सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अमृता कुमार, विधायक विजयपाल आढ़ती, सीडीओ उदय सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष उमेश राणा समेत अनेक लोग मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।