हाजिरी रजिस्टर में प्रधानाध्यापिका का फर्जीवाड़ा, अनुपस्थिति पर लगाई उपस्थिति
गढ़मुक्तेश्वर के गांव बागड़पुर स्थित प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने उपस्थिति रजिस्टर में ही फर्जीवाड़ा कर दिया। 10 जुलाई से 14 जुलाई तक अनुपस्थित रहने के बावजूद रजिस्टर में हस्ताक्षर करके उपस्थिति दर्ज करा दी। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने औचक निरीक्षण में फर्जीवाड़ा पकड़ लिया। उन्होंने प्रधानाध्यापिका और अन्य लापरवाह शिक्षकों से सात दिन के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया है।
जागरण संवाददाता, हापुड़
गढ़मुक्तेश्वर के गांव बागड़पुर स्थित प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने उपस्थिति रजिस्टर में ही फर्जीवाड़ा कर दिया। 10 जुलाई से 14 जुलाई तक अनुपस्थित रहने के बावजूद रजिस्टर में हस्ताक्षर करके उपस्थिति दर्ज करा दी। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने औचक निरीक्षण में फर्जीवाड़ा पकड़ लिया। उन्होंने प्रधानाध्यापिका और अन्य लापरवाह शिक्षकों से सात दिन के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया है।
बीएसए अर्चना गुप्ता ने बताया कि वह बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे प्राथमिक विद्यालय बागड़पुर में निरीक्षण करने पहुंचीं। मौके पर पूरा स्टाफ उपस्थित था। उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया, जिसमें कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका मौसम रानी के कॉलम पर 10 जुलाई से 14 जुलाई तक लाइन खींची हुई थी। उसके ऊपर मौसम रानी के द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे, जिससे लगता है कि प्रधानाध्यापिका रोजाना विद्यालय नहीं आती हैं। बीएसए को इसकी पुष्टि विद्यालय के स्टाफ ने भी की। इस संबंध में मौसम रानी से सात दिन के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया है। वहीं सहायक अध्यापक मईनुद्दीन तथा शीबा 10 से 14 तक अनुपस्थित थे। जबकि सीमा चौधरी की सात जुलाई से 14 जुलाई तक अनुपस्थिति दर्ज थी। अनुपस्थित रहने के संबंध में सभी का स्पष्टीकरण तलब किया है। वहीं विद्यालय में पानी की टंकी ठीक कराने, निश्शुल्क ड्रेस वितरण के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक कराने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद उच्च प्राथमिक विद्यालय अठसैनी का निरीक्षण किया। यहां 11 बजकर 27 मिनट पर राहत अली को छोड़कर पूरा स्टाफ अनुपस्थित था। सहायक अध्यापिका प्रसूति अवकाश पर थीं। विद्यालय का स्टाफ अनुपस्थित रहने के संबंध में स्पष्टीकरण तलब किया है। इसके अलावा विद्यालय में साफ-सफाई और यूनिफार्म वितरित करने के निर्देश दिए हैं। बीएसए ने बताया कि संतोषजनक स्पष्टीकरण न मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।