गढ़मुक्तेश्वर में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर भीषण हादसा, ट्रक से टकराई कार, डॉक्टर की मौत, एक घायल
गढ़मुक्तेश्वर में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर टोल प्लाजा के पास एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। रामपुर जिले के डॉक्टर फिरोज और जीशान कार से हिसार से रामपुर जा रहे थे कि तभी उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहाँ फिरोज को मृत घोषित कर दिया गया।

जागरण संवाददाता, गढ़मुक्तेश्वर। दिल्ली लखनऊ हाईवे पर टोल प्लाजा से पहले सड़क दुर्घटना में मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे कार सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
जानकारी के अनुसार रामपुर जिले के टांडा तहसील के करीमपुर के रहने वाले डाक्टर फिरोज उम्र 35 वर्ष अपने परिचित जीशान के साथ स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से हिसार से रामपुर जा रहे थे।
वह जैसे ही गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा से पहले पहुंचे तो अचानक एक आगे जा रहे एक ट्रक में पीछे से टक्कर हो गई।
इसमें डाक्टर फिरोज एवं जीशान गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाॅक्टर फिरोज को मृत घोषित कर दिया गया। डाॅक्टर फिरोज पांच बच्चों के पिता थे।
परिजन ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है जबकि चालक फरार हो गया है।
नींद के कारण स्विफ्ट कार आगे जा रहे ट्रक में घूस गई थी , जिसके कारण यह हादसा हुआ है । इसमें एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है-- कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।