Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया ऑटो, महिला की मौत; दो घायल

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 02:42 AM (IST)

    गढ़मुक्तेश्वर में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर सरूरपुर गाँव के पास एक ऑटो डिवाइडर से टकरा गया। ट्रक से बचने के प्रयास में ऑटो अनियंत्रित हो गया जिससे शबाना नामक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। वे मुरादाबाद में रिश्तेदारी के लिए जा रहे थे।

    Hero Image
    अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया ऑटो, महिला की मौत, दो घायल

    संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर। दिल्ली लखनऊ हाईवे पर सरूरपुर गांव के सामने शनिवार की सुबह ट्रक बचाने के चक्कर में एक ऑटो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के न्यू सीलमपुर गुरद्वारा रोड पर रहने वाला सोनू अपनी पत्नी शबाना और बहन रिहाना के साथ ऑटो में सवार होकर रिश्तेदारी में मुरादाबाद जा रहा था। शुक्रवार की सुबह जैसे ही सरूरपुर गांव के निकट पहुंचा, तो ट्रक से बचने के प्रयास में ऑटो का संतुलन बिगड़ गया और अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया।

    हादसे में शबाना की मौके पर ही मौत हो गई। वही, चालक सोनू और उसकी बहन रिहाना गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस में महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं दोनों घायलों को मेरठ अस्पताल में भर्ती कर दिया गया।

    कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि हादसे में एक महिला की मौत हो गई है।वहीं दो लोग घायल है।शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया हैं।