Hapur के 65 हजार किसान फार्मर रजिस्ट्री एप पर नहीं कराया रजिस्ट्रेशन...तो अटक जाएगी सम्मान निधि राशि
किसानों को सुविधाएं देने के लिए सरकार फार्मर रजिस्ट्री एप चला रही है पर 67 हजार से ज्यादा किसानों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। इस एप से किसानों को यूनिक नंबर मिलेगा जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी। रजिस्ट्रेशन न कराने वाले किसानों को किसान सम्मान निधि मिलने में दिक्कत आ सकती है।

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर। किसानों को एक ही मंच पर तमाम सुविधाएं देने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी उद्देश्य से सरकार ने ‘फार्मर रजिस्ट्री एप’ शुरू किया है, जिसमें सभी किसानों का डेटा अपलोड करने का कार्य पिछले कई महीनों से चल रहा है। प्रशासन और कृषि विभाग की टीमें किसानों का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन किसानों की लापरवाही के कारण यह अभियान पूरी तरह सफल नहीं हो पाया है।
इस माह कभी भी जारी हो सकती है किसान सम्मान निधि
केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त इसी माह कभी भी जारी कर सकती है। इसे लेकर विभाग में किसानों के सत्यापन का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकार दोनों किसानों की आय बढ़ाने और सभी सुविधाएं एक ही मंच पर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए फार्मर रजिस्ट्री एप को विकसित किया गया है।
किसानों को मिलेगा यूनिक किसान नंबर
फार्मर रजिस्ट्री एप के माध्यम से किसानों को एक यूनिक किसान नंबर जारी किया जा रहा है, जो आधार की तरह काम करेगा। इससे किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने और ऋण आदि प्राप्त करने में आसानी होगी। साथ ही, किसानों को तहसील या अन्य सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
अभी आधे किसान ही करा पाए हैं पंजीकरण
उप कृषि निदेशक डॉ. योगेंद्र कुमार ने बताया...
जिले में कुल किसानों की संख्या 1,31,506 है। इनमें से अब तक केवल 64,438 किसानों ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है, जबकि 67,068 किसान अभी भी पंजीकरण कराने से पीछे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन कुछ किसान इसमें पूरा सहयोग नहीं कर रहे हैं।
बिना रजिस्ट्रेशन किसानों को हो सकती है परेशानी
डॉ. योगेंद्र कुमार ने बताया कि जिन किसानों ने अब तक फार्मर रजिस्ट्री एप पर पंजीकरण नहीं कराया है, उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्राप्त करने में कठिनाई हो सकती है। इसके अलावा, जिन किसानों ने पंजीकरण नहीं कराया है, उनके सत्यापन का कार्य भी तेजी से कराया जा रहा है।
एक नजर आंकड़ों पर
- जिले में कुल किसानों की संख्या: 1,31,506
- रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसान: 64,438
- रजिस्ट्रेशन न कराने वाले किसान: 67,068
- सम्मान निधि की आगामी किश्त: 20वीं, इसी माह संभावित जारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।