Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राकेश टिकैत के आह्वान पर सड़कों पर उतरे किसान नेता, थाने से लेकर टोल प्लाजा पर धरना शुरू

    By Geetarjun GautamEdited By:
    Updated: Tue, 29 Mar 2022 04:15 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक किसान नेता की गिरफ्तारी के बाद मामला गरमा गया। किसान नेताओं ने गिरफ्तारी के विरोध में यूपी के कई जिलों में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। हापुड़ गाजियाबाद जिले में थानों टोल प्लाजा पर धरना दिया जा रहा है।

    Hero Image
    राकेश टिकैत के आह्वान के बाद सड़कों पर उतरे किसान नेता, थाने से लेकर टोल प्लाजा पर धरना शुरू

    हापुड़, (संजीव वर्मा)। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) नेता राकेश टिकैत के मुजफ्फरनगर से किए गए आह्वान के बाद जनपद में किसान नेताओं ने थाने से लेकर टोल प्लाजा तक पर धरना शुरू कर दिया है। पिलखुवा थाने को छोड़कर लगभग सभी थानों पर किसान नेता धरना दे रहे हैं। पिलखुवा में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित-9 (पूर्व में एनएच-24) स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर किसान धरना देकर बैठ गए। इस दौरान किसान नेताओं ने टोल फ्री कराने की भी कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरनगर में भाकियू के एक नेता की गिरफ्तारी के बाद कोतवाली पर किसान नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया था। इसके बाद भाकियू के अध्यक्ष राकेश टिकैत ने प्रदेश भर में सभी थानों पर किसान नेताओं को धरना पर बैठने का आह्वान किया। जिसके चलते जनपद में भी किसान नेताओं ने थानों की तरफ रुख कर लिया।

    हालांकि सूचना मिलते ही जनपद में अलर्ट जारी कर दिया गया था। जनपद के हापुड़ देहात, सिंभावली, धौलाना थाने में धरना देकर बैठ गए। इसके अतिरिक्त पिलखुवा में छिजारसी टोल प्लाजा पर किसान नेताओं ने धरना शुरू किया हुआ है। पुलिस क्षेत्राधिकारी डाक्टर तेजवीर सिंह ने बताया कि सर्किल में स्थिति कंट्रोल में है। टोल प्लाजा पर किसान नेता शांतिपूर्ण तरीके से बैठे हुए है। आलाधिकारियों को सूचित किया जा चुका है। आगामी आदेश के बाद ही आगामी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner