नामी कंपनी के नाम पर डुप्लीकेट चप्पल बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़
- फैक्ट्री स्वामी गिरफ्तार तैयार एवं अधबनी चप्पल और उपकरण बरामद - पिलखुवा कोतवाली अंतर्गत ब ...और पढ़ें

- फैक्ट्री स्वामी गिरफ्तार, तैयार एवं अधबनी चप्पल और उपकरण बरामद
- पिलखुवा कोतवाली अंतर्गत बजरंगपुरी कालोनी में चल रही थी फैक्ट्री
29एचपीआर5 संवाद सहयोगी, पिलखुवा:
कोतवाली पुलिस ने नामी कंपनी के नाम पर डुप्लीकेट चप्पल बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके से बड़ी संख्या में तैयार एवं अधबनी चप्पल के अलावा रैपर, उपकरण बरामद किए हैं। मामले में फैक्ट्री स्वामी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार रात मुखबिर की सूचना पर बजरंगपुरी कालोनी में स्थित चप्पल बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा। जांच के दौरान पता चला कि फैक्ट्री में एक नामी कंपनी के नाम पर डुप्लीकेट चप्पल तैयार की जा रही है, जिस पर पुलिस ने फैक्ट्री स्वामी रोहित को गिरफ्तार किया। मौके से 106 जोड़ी तैयार चप्पल बरामद हुई, जिन पर नामी कंपनी का स्टीकर लगा था। इसके अतिरिक्त बड़ी संख्या में अधबनी, प्रसिद्ध कंपनी के डिब्बे, रेपर एवं चप्पल तैयार करने के उपकरण भी बरामद हुए। फैक्ट्री मालिक ने बताया कि यह चप्पल तैयार करके दिल्ली की मार्केट में सप्लाई होती है। नामी कंपनी की चप्पल की डिमांड अधिक होने के कारण उसने डुप्लीकेट चप्पल बनाने शुरू कर दी थी। इससे लागत कम और मुनाफा अधिक प्राप्त हो रहा था।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपित के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।