Hapur: महंगे आभूषण, लग्जरी कार, मायके वालों को बनाया बंधक... दहेजलोभी ससुरालियों ने विवाहिता को बेरहमी से पीटा
हापुड़ में अतिरिक्त दहेज में आभूषण व लग्जरी कार की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता को बेरहमी से पीटा और हत्या का प्रयास किया है। मामले की जानकारी पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों को भी आरोपितों ने बंधक बना लिया। इतना ही नहीं आरोपितों ने पुलिस से शिकायत करने पर हत्या की धमकी भी दी है।

हापुड़, जागरण संवाददाता। हापुड़ में अतिरिक्त दहेज में आभूषण व लग्जरी कार की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता को बेरहमी से पीटा और हत्या का प्रयास किया है।
मामले की जानकारी पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों को भी आरोपितों ने बंधक बना लिया। इतना ही नहीं, आरोपितों ने पुलिस से शिकायत करने पर हत्या की धमकी भी दी है। मामले में पुलिस ने महिला के पति समेत चार नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।