Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संपूर्ण समाधान दिवस में जा रहे थे हापुड़ के डीएम अभिषेक पांडेय, फिर किया कुछ ऐसा कि होने लगी वाहवाही...

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 04:05 PM (IST)

    गौतमबुद्धनगर के डीएम अभिषेक पांडेय ने मानवता का परिचय देते हुए एक दर्द से तपड़ती महिला को अस्पताल पहुंचाया। धौलाना में समाधान दिवस में जाते समय उन्होंने एक कैंटर में महिला को देखा और तुरंत उसे सीएचसी में भर्ती कराया। महिला को आयुष्मान कार्ड के बावजूद इलाज नहीं मिल पाया था जिसके बाद डीएम ने उसे मेरठ रेफर करवाया।

    Hero Image
    कैंटर में दर्द से तड़पती जा रही महिला को डीएम ने दिलाया उपचार

    जागरण संवाददाता, धौलाना। तहसील परिसर के सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में हापुड़ के डीएम अभिषेक पांडेय शनिवार की सुबह लोगों की समस्याओं को सुनने जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने कैंटर के पीछे दर्द से तपड़ती एक महिला को लेटा हुआ देखा। यह देख डीएम ने कैंटर को रुकवाया और महिला से उसकी पीड़ा के बारे में पूछा। इसके बाद डीएम ने महिला को तत्काल सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने महिला की हालत गंभीर देखते हुए उसे मेरठ से अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। डीएम के इस रूप को देख लोग उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयुष्मान कार्ड देख हॉस्पिटल से लौटाया

    गौतमबुद्धनगर जिले के ऊंचा हमीरपुर गांव के रहने वाले दीपक की पत्नी आशा को शुक्रवार की देर रात करीब दो बजे अचानक पेट में दर्द होने लगा। महिला का आयुष्मान कार्ड बना हुआ है। इसलिए स्वजन उसे तत्काल पिलखुवा के जीएस हास्पिटल में भर्ती कराने के लिए ले आए।

    महिला के पति दीपक ने आरोप लगाया है कि जीएस हास्पिटल में चिकित्सकों ने उसकी पत्नी का आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत उपचार करने से इंकार कर दिया। इसके बाद रात को ही वह अपनी पत्नी को घर वापस ले आए।

    तब पड़ी डीएम की नज़र

    शनिवार की सुबह वह अपनी पत्नी को फिर से कैंटर से अस्पताल की ओपीडी में ले गए। ओपीडी में दिखाकर और चिकित्सक द्वारा बताई दवाइयां लेकर वह अपनी पत्नी को वापस कैंटर के पीछे लेटाकर घर वापस लेकर जा रहे थे। इसी दौरान खेड़ा गांव में डीएम ने कैंटर में पीछे लेटी महिला को दर्द से तपड़ते हुए देख लिया।

    महिला से एंबुलेंस में न आने का कारण पूछा

    इस पर डीएम अभिषेक पांडेय ने तत्काल कैंटर को रुकवाया और महिला से एंबुलेंस में न आने का कारण पूछा। इस पर महिला के स्वजन ने डीएम को आपबीती सुनाई। इस पर डीएम ने महिला को अपने काफिले की एक गाड़ी में बैठाया और सीएचसी में भर्ती कराया।

    चिकित्सकों ने महिला की आंतों में अधिक इंफेक्शन को देखते हुए मेरठ मेडिकल के अस्पताल ले जाने के लिए रेफर कर दिया। सीएचसी से एंबुलेंस में महिला को मेरठ अस्पताल में भर्ती कराने के लिए भेजा गया है।

    पहले से ही बीमार थी महिला

    दीपक ने बताया कि उसकी पत्नी को पिछले सप्ताह से पेट में दर्द की शिकायत हो रही है। बीते रविवार को भी उसके पेट में दर्द हुआ था, जिस पर उसने अपनी पत्नी को दादरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। बुधवार को उसकी पत्नी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। तब से वह घर पर ही आराम कर ही थी। शुक्रवार देर रात उसके पेट में फिर से दर्द की शिकायत हुई थी।

    comedy show banner
    comedy show banner