Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: स्कूल की मान्यता के लिए मांग रहे थे 70 हजार की रिश्वत, एंटी करप्शन टीम ने 2 को दबोचा

    Updated: Tue, 29 Apr 2025 02:08 PM (IST)

    हापुड़ में स्कूल की मान्यता के नवीनीकरण के लिए 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते बेसिक शिक्षा विभाग के कनिष्क सहायक और एक संविदा कर्मचारी को एंटी करप्शन टीम ने दबोचा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनका पिलखुवा में भविष्य पब्लिक स्कूल है और मान्यता नवीनीकरण के लिए उन्होंने बीएससी विभाग में संपर्क किया था। वहां उनकी मुलाकात दीपेंद्र शर्मा और निखिल शर्मा से हुई जिन्होंने रिश्वत की मांग की।

    Hero Image
    एंटी करप्शन टीम की गिरफ्त में आरोपित। फोटो- जागरण

     केशव त्यागी, हापुड़। स्कूल की मान्यता के नवीनीकरण के लिए 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते बेसिक शिक्षा विभाग के कनिष्क सहायक व एक संविदा कर्मचारी को मंगलवार दोपहर मेरठ से आई एंटी करप्शन की टीम ने बीएसए कार्यालय के बाहर चाय की दुकान से दबोचा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना देहात में टीम दोनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है। एंटी करप्शन टीम के निरीक्षक दुर्गेश कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले पिलखुवा क्षेत्र के शिवालिक ग्रीन के रहने वाले सुकुमार पहाड़ी ने तीन दिन पहले उनसे शिकायत की थी।

    टीम ने बनाया था आरोपितों को पकड़ने का प्लान

    शिकायत में उन्होंने बताया था कि उनका पिलखुवा में भविष्य पब्लिक स्कूल के नाम से स्कूल है। स्कूल की मान्यता का नवीनीकरण होना है। इसके लिए उन्होंने बीएससी विभाग में संपर्क किया। जहां उनकी मुलाकात बीसीए विभाग में तैनात कनिष्क सहायक दीपेंद्र शर्मा व संविदाकर्मी निखिल शर्मा से हुई।

    दोनों ने स्कूल की मान्यता का नवीनीकरण कराने के नाम पर सुकुमार पहाड़ी से 70 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। इसके बाद टीम ने आरोपितों को दबोचने का प्लान बनाया। मंगलवार को उनके निर्देशन में निरीक्षक मयंक अरोड़ा, योगेंद्र धामा, कृष्ण अवतार सिंह, उप निरीक्षक कृष्ण कुमार यादव, राहुल देव तोमर, जसवीर सिंह समेत बीस सदस्य टीम हापुड़ पहुंच गई।

    रंगे हाथों पकड़े गए 

    टीम के कहने पर सुकुमार पहाड़ी मंगलवार दोपहर 70 हजार रुपये लेकर बीएसए कार्यालय के बाहर पहुंचा। इसके बाद उसने बीएससी कार्यालय के सहायक कनिष्क व संविदाकर्मी से संपर्क किया।

    दोनों ने उसे बीएसए कार्यालय के बाहर चाय की दुकान पर बुलाया। जैसे ही सुकुमार पहाड़ी ने दोनों को रिश्वत के रुपये थमाए वैसे ही एंटी करप्शन की टीम ने दोनों को दबोच लिया। इसके बाद टीम दोनों आरोपितों को लेकर थाना देहात देहात ले गई। जहां दोनों आरोपितों से पूछताछ जारी है। जिसके बाद दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner