नवरात्र के दौरान मांस और अंडे की दुकान बंद कराने की मांग
संवाद सहयोगी गढ़मुक्तेश्वर बृहस्पतिहवार को बजरंग सेना के कार्यकर्ताओ ने सिभावली थाने में ज्ञ

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर
बृहस्पतिहवार को बजरंग सेना के कार्यकर्ताओ ने सिभावली थाने में ज्ञापन दिया है, जिसमें नवरात्रो में मांस व अंडों की दुकाने व ठेले बंद कराने की मांग की है।
संगठन के जिलाध्यक्ष प्रशांत शर्मा ने बताया कि दो अप्रैल से नवरात्रे शुरू हो रहे है। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह मांस व अंडे की दुकान व ठेली लगती है, जिनमें से कुछ दुकानें नगर के बड़े मंदिरों जैसे आंबेडकर गेट ,रेलवे रोड, बक्सर, हरोड़ा रोड, बहादुरगढ़ आदि के पास लगती हैं, जहां पर मांस को भून कर बेचा जाता है, नवरात्रों में लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इन्हे बंद कराने की मांग की है। पुलिस ने उनको मामले को संज्ञान में लेकर संबंधित दुकानों को बंद कराने का आश्वासन दिया।
वहीं पिलखुवा में भी नवरात्र पर्व के दौरान सार्वजनिक स्थानों एवं मंदिरों के आसपास मांस एवं अंडों की दुकान और ठेलों को बंद कराने की मांग करते बृहस्पतिवार को विश्व हिदू परिषद बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुवा डाक्टर तेजवीर सिंह को ज्ञापन दिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
विश्व हिदू परिषद बजरंग दल के नगराध्यक्ष मनोज नामदेव ने बताया कि पिलखुवा में मंडी तिराहा, रेलवे रोड, रमपुरा, शिव मंदिर, चंडी मंदिर, राधा-कृष्ण मंदिर, रामलीला मैदान के बाहर गेट पर, गांधी बाजार नाले के पास, स्टैड बैंक चौराहा, श्मशाद रोड पुलियां, परतापुर रोड पर मांस और अंडा की दुकानें एवं ठेला पर खुले में बेचा जाता है। इससे मंदिरों में पूजा-अर्चना करने जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी होने के साथ धार्मिक भावनाएं आहत होती है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, प्रवेश तोमर, अजय तिवारी, विशाल उपाध्याय, अंकुर सैनी, अभिषेक कुमार, गौरव कुमार, हर्ष तोमर, रोहित तोमर, निर्मल सैनी समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।