Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manish Sisodia CBI Raid: हापुड़ में मनीष सिसोदिया के गांव में CBI ने मारा छापा, चाचा से की पूछताछ

    By GeetarjunEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2022 08:29 PM (IST)

    Manish Sisodia News दिल्ली सरकारी की नई आबकारी नीति के मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ CBI (सीबीआई) लगातार शिकंजा कस रही है। सीबीआई ने मंगलवार को हापुड़ में मनीष सिसोदिया के परिवार के घर पर छापा मारा है।

    Hero Image
    हापुड़ में मनीष सिसोदिया के गांव में CBI ने मारा छापा।

    हापुड़, जागरण संवाददाता। Delhi Excise Policy 2021-22 दिल्ली सरकारी की नई आबकारी नीति के मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के खिलाफ CBI (सीबीआई) लगातार शिकंजा कस रही है। सीबीआई ने मंगलवार को हापुड़ में मनीष सिसोदिया के परिवार के घर पर छापा मारा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पैतृक गांव शाहपुर फगौता में मंगलवार दोपहर सीबीआइ टीम पहुंची और उनके चाचा सोनवीर को खेत पर ले जाकर पूछताछ की। उपमुख्यमंत्री ने पिछले दिनों गांव में एक मंदिर का भी निर्माण कार्य कराया था। इसके बारे में भी जानकारी ली गई।

    ये भी पढ़ें- Delhi Excise Policy: मनीष सिसोदिया पर अब ED ने कसा शिकंजा, मनी लांड्रिंग का दर्ज किया केस

    लुकआउट नोटिस जारी किया

    रविवार को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत 14 लोगों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया। ये लुकआउट सर्कुलर सिसोदिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि अब ये लोग देश छोड़कर बाहर नहीं जा सकेंगे अगर इन्होंने ऐसा करने की कोशिश की तो उन्हें हिरासत में भी लिया जा सकता है।

    लुकआउट नोटिस पर बोले मनीष सिसोदिया

    उन्होंने इस कदम को एक नाटक करार दिया और कहा कि सीबीआई को उनके आवास पर कुछ नहीं मिला है, तो अब इस तरह का कार्य किया जा रहा है। वह दिल्ली में आजादी से घूम रहे हैं और प्रधानमंत्री उन्हें खोजने में असमर्थ हैं।

    19 अगस्त को सीबीआई ने मारे छापे

    केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई, CBI) ने शुक्रवार (19 अगस्त) को दिल्ली में मनीष सिसोदिया के सरकारी आवास के साथ ही सात राज्यों दिल्ली, गुरुग्राम (हरियाणा), चंडीगढ़, मुंबई (महाराष्ट्र), हैदराबाद (तेलंगाना), लखनऊ (उत्तर प्रदेश) और बेंगलुरु (कर्नाटक) में 31 स्थानों पर छापा मारा और तलाशी ली थी। इसमें दिल्ली सरकार के आईएएस अधिकारी और दिल्ली के पूर्व आबकारी आयुक्त आर गोपी कृष्णा का ठिकाना भी शामिल था।