गुवाहाटी में CRPF जवान कुलदीप सिंह का निधन, गांव में शोक की लहर
बाबूगढ़ के अटूटा गांव में सीआरपीएफ जवान कुलदीप सिंह का हृदय गति रुकने से निधन हो गया। 43 वर्षीय कुलदीप का पार्थिव शरीर गांव पहुंचने पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। 2002 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए कुलदीप गुवाहाटी में नर्सिंग असिस्टेंट के पद पर तैनात थे। उनके परिवार में माता-पिता पत्नी बच्चे और दो भाई हैं जिनमें से दो सेना में हैं।

जागरण संवाददाता, बाबूगढ़। थाना क्षेत्र के गांव अटूटा में शनिवार को उस समय शोक की लहर दौड़ गई, जब असम के गुवाहाटी में सीआरपीएफ जवान कुलदीप सिंह का हृदय गति रुकने से निधन हो गया।
43 वर्षीय जवान का पार्थिव शरीर शनिवार सुबह उनके पैतृक गांव अटूटा पहुंचा, जहां सैकड़ों ग्रामीणों ने नम आंखों और भारी मन से उन्हें अंतिम विदाई दी। सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें आसपास के गांवों के लोग भी शामिल हुए। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में गमगीन माहौल है।
अटूटा गांव निवासी मदन सिंह के बड़े बेटे कुलदीप सिंह ने 2002 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में नौकरी शुरू की थी। वह गुवाहाटी में नर्सिंग असिस्टेंट के पद पर तैनात थे।
उनके परिवार में पिता मदन सिंह, माता सरोज, पत्नी नीता, बेटा अक्षित, बेटी जूही और दो भाई गौरव सेना में तैनात हैं और सौरभ गांव में ही रहते हैं। उनकी एक बेटी की शादी हो चुकी है। कुलदीप की अचानक मौत की खबर ने पूरे परिवार को तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, कुलदीप सिंह का शुक्रवार को गुवाहाटी में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। इस दुखद समाचार से परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी निशि, बेटा अक्षित, बेटी जूही और माता-पिता बेसुध थे। गांव के सैकड़ों लोग उनके घर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।
शनिवार सुबह कुलदीप का पार्थिव शरीर अटूटा गांव लाया गया। पार्थिव शरीर पहुंचते ही गांव में मातम छा गया। आसपास के गांवों से भी लोग जवान के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े। शव यात्रा में सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए और माहौल गमगीन हो गया।
कुलदीप के बेटे अक्षित ने अपने पिता की चिता को मुखाग्नि दी। सीआरपीएफ और स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।