Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेटर अजीत चंदीला पर अंडर-14 टीम में चयन कराने के नाम पर 7.50 लाख की ठगी का आरोप

    By Edited By:
    Updated: Tue, 10 Sep 2019 06:13 PM (IST)

    अंडर-14 भारतीय क्रिकेट टीम में चयन कराने के नाम पर हरियाणा के एक क्रिकेटर ने नगर निवासी एक व्यक्ति से साढ़े सात लाख रुपये हड़प लिए।

    क्रिकेटर अजीत चंदीला पर अंडर-14 टीम में चयन कराने के नाम पर 7.50 लाख की ठगी का आरोप

    हापुड़, जेएनएन। अंडर-14 भारतीय क्रिकेट टीम में चयन कराने के नाम पर हरियाणा के फरीदाबाद निवासी क्रिकेटर अजीत चंदीला पर नगर निवासी एक व्यक्ति ने साढ़े सात लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। रुपये की मांग करने पर आरोपित ने पीड़ित को चेक दिया। बैंक में जमा करने पर चेक बाउंस हो गया। इसके बाद आरोपित ने रकम लौटाने से इन्कार कर दिया। मामले की शिकायत आने पर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आरोपित क्रिकेटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहल्ला कानून गोयान पत्थर वाला कुआं निवासी मशकूर नवीन मंडी में फल व्यापारी हैं। उन्होंने बताया कि उनका पुत्र मुनीर फरीदाबाद में क्रिकेट की कोचिंग ले रहा है। वहां मुनीर की मुलाकात थाना भोपानी बल्लभगढ़ क्षेत्र के सेक्टर-9 गिरौली फरीदनगर निवासी क्रिकेटर अजीत चंदीला से हुई।

    चंदीला ने पीड़ित के पुत्र का चयन अंडर-14 भारतीय क्रिकेट टीम में कराने की बात कही। क्रिकेट टीम में चयन कराने की एवज में आरोपित ने साढ़े सात लाख की मांग की। 24 दिसंबर 2018 को चंदीला पीड़ित के घर पहुंचा। वहां पीड़ित अपने एक परिचित के सामने चंदीला को साढ़े सात लाख रुपये दे दिए।

    आरोपित ने फरवरी 2019 में पीड़ित के पुत्र का चयन अंडर-14 क्रिकेट टीम में कराने का आश्वासन दिया, लेकिन कई माह बाद भी मुनीर का चयन नहीं हो सका। इसके बाद पीड़ित ने आरोपित से रुकम वापस मांगी। इस पर 11 मार्च 2019 को चंदीला ने पीड़ित को सात लाख का चेक और दो माह के अंदर पचास हजार रुपये नकद देने का आश्वासन दिया। पीड़ित द्वारा चेक खाते में जमा करने पर वह बाउंस हो गया।

    आरोपित काफी समय तक पीड़ित को रकम लौटाने का आश्वासन देकर टरकाता रहा। चार सितंबर 2019 को पीड़ित रकम की मांग करने अजीत चंदीला के घर पहुंचा। वहां आरोपित ने रुपये देने से इन्कार कर पीड़ित को धमकी देकर भगा दिया। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की। पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के निर्देश पर चंदीला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

    दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक