Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनपद को हाईस्कूल में मिले 15 टॉपर

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 27 Jun 2020 07:58 PM (IST)

    हर साल की तरह इस बार भी पिलखुवा के वीआइपी इंटर कॉलेज का जलवा बरकरार रहा। हाइस्कूल में जनपद के विभिन्न इंटर कॉलेज से 15 विद्यार्थी शामिल हुए। जिनमें से 11 विद्यार्थी अकेले वीआइपी इंटर कॉलेज से जुड़े हैं। इसके अतिरिक्त इंटरमीडिएट में 16 उत्तीर्ण टॉपर सूची में थे। जिनमें टैगोर और वीआइपी इंटर कॉलेज के बराबर विद्यार्थी रहें।

    जनपद को हाईस्कूल में मिले 15 टॉपर

    जागरण टीम, हापुड़/ पिलखुवा:

    हर साल की तरह इस बार भी पिलखुवा के वीआइपी इंटर कॉलेज का जलवा बरकरार रहा। हाईस्कूल में जनपद के विभिन्न इंटर कॉलेज से 15 विद्यार्थी टॉपर सूची में शामिल हुए, जिनमें से 11 विद्यार्थी अकेले वीआइपी इंटर कॉलेज से जुड़े हैं। इसके अतिरिक्त इंटरमीडिएट में 16 उत्तीर्ण टॉपर सूची में थे, जिनमें टैगोर और वीआइपी इंटर कॉलेज के बराबर विद्यार्थी रहें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईस्कूल में वीआइपी इंटर कॉलेज के विशु तोमर ने 91.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त किया। रोनक सिंह 91 प्रतिशत, सद्दीक रहमान 90.33 प्रतिशत, तानिशा गुप्ता 89.83 प्रतिशत, सुहानी राना 89.50 प्रतिशत, हर्ष गर्ग 89.33 प्रतिशत, अंजली सिंह 89.33 प्रतिशत, मोनिका चौधरी 88.83 प्रतिशत, भावना प्रजापति 88.17 प्रतिशत, लविक्षा 88.17 प्रतिशत, प्रिया चौहान 88.60 प्रतिशत अंक पाकर जनपद की टॉपर लिस्ट में स्थान प्राप्त किया।

    केएमएस इंटर कॉलेज पिलखुवा की छात्रा विनती तोमर ने 91.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद टॉप किया। वहीं कीर्ति गोयल 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉपर सूची में शामिल हुई। केएम लाल एसवी मैमोरियल इंटर कॉलेज के हेमचंद गढ़मुक्तेश्वर ने 91प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

    इंटरमीडिएट में टैगोर शिक्षा सदन इंटर कॉलेज हापुड़ की काजल शर्मा टॉपर रहीं। वहीं सिद्धार्थ वर्मा 83. 20 प्रतिशत, तरूण शर्मा 83 प्रतिशत, आकांक्षा 82.80 प्रतिशत अंक पाकर टॉपर सूची में शामिल हुए। वीआइपी इंटर कॉलेज की हर्षिता ने 86.20 प्रतिशत प्राप्त कर जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त किया। दीपांशु सैनी ने 85.40 प्रतिशत, सिमरन तोमर ने 84.80 प्रतिशत, प्रियांशु अग्रवाल ने 43.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉपर सूची में स्थान बनाया। केएमएस इंटर कॉलेज पिलखुवा की आरती तोमर 83.20 प्रतिशत, शिवम गोयल 83.80 प्रतिशत अंक, श्री सरस्वती विद्यालय इंटर कॉलेज के शाकिब और तुषार कुमार ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद की टॉपर सूची में शामिल हुए। एकेपी इंटर कॉलेज की दीया ने 84.80 प्रतिशत, आकांशिका ने 82.80 प्रतिशत, मारवाड़ इंटर कॉलेज के नवीन कुमार ने 83.80 प्रतिशत और प्रेमवती देवी मारवाड़ कन्या इंटर कॉलेज पिलखुवा की छात्रा लक्ष्मी ने 83 प्रतिशत अंक पाकर टॉपर सूची में स्थान प्राप्त किया है।

    comedy show banner
    comedy show banner