Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुद्ध पूर्णिमा आज, हाईवे पर लगा सकता है जाम

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 15 May 2022 06:17 PM (IST)

    गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का आगमन शुरू। संवाद सहयोगी ब्रजघाट बुद्ध

    Hero Image
    बुद्ध पूर्णिमा आज, हाईवे पर लगा सकता है जाम

    15 एचपीआर 16

    - गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का आगमन शुरू संवाद सहयोगी, ब्रजघाट :

    बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर ब्रजघाट गंगा में लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे। ऐसे में वाहनों का दबाव बढ़ने के कारण दिल्ली-लखनऊ एनएच-नौ पूर्व में 24 दिल्ली-लखनऊ पर जाम लगने की आशंका है। जाम से बचने के लिए पुलिस ने एनएच के सभी अवैध कटों को बंद करा दिया है। साथ ही गंगा पुल और हाईवे के किनारे वाहन नहीं खड़े करने की हिदायत दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष्य में सोमवार सुबह ब्रजघाट गंगा में आस्था की डुबकी लगेगी। इसमें दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान सहित वेस्टर्न यूपी के दूरस्थ जनपदों के लाखों भक्त स्नान के लिए आ रहे हैं। वाहनों का दबाव बड़े स्तर पर बढ़ने से नेशनल हाईवे को जाम मुक्त रखना पुलिस-प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है।

    कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अभिनव पुडीर ने बताया कि बुद्ध पूर्णिमा पर नेशनल हाईवे को पूरी तरह जाम मुक्त रखने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। हाईवे के अवैध कटों को बंद कराने के साथ ही हाईवे किनारे और गंगा पुल के आसपास किसी भी तरह के वाहन खड़े नहीं होने दिए जाएंगे। शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाहरी थानों से भी पुलिस बुलाई गई है। नेशनल हाईवे पर जाम जैसी स्थिति उत्पन्न होने पर दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़ की तरफ जाने वाले भक्त ब्रजघाट से पलवाड़ा रोड वाया डेहरा कुटी से वैट होकर हाईवे पर पहुंच सकेंगे, जबकि मेरठ, बागपत, बड़ौत, किठौर क्षेत्र के भक्त गांव अल्लाबख्शपुर के सामने से महमाई रोड होकर गढ़ कस्बे से निकलकर मेरठ रोड पर पहुंच सकेंगे। बुलंदशहर, स्याना, औरंगाबाद के भक्त ब्रजघाट वाया पलवाड़ा रोड होकर लौट सकेंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner