Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बसपा ने हापुड़ में डॉ. देवेंद्र भारती को सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी, आगामी चुनावों की तैयारी में जुटी पार्टी

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 12:43 PM (IST)

    बहुजन समाज पार्टी ने डॉ. देवेंद्र भारती को मेरठ मंडल का प्रभारी कॉर्डिनेटर नियुक्त किया है। पार्टी नेतृत्व ने आगामी चुनावों को देखते हुए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। इस खबर से कार्यकर्ताओं में उत्साह है और उन्होंने डॉ. भारती का स्वागत किया। डॉ. भारती ने पार्टी को जीत दिलाने का वादा किया है।

    Hero Image
    बसपा ने डाक्टर देवेंद्र भारती को मेरठ मंडल का प्रभारी कॉर्डिनेटर बनाया। जागरण

    संवाद सहयोगी जागरण, गढ़मुक्तेश्वर। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने पार्टी के पुराने विश्वनीय एवं हापुड़ के पूर्व जिलाध्यक्ष डाक्टर देवेंद्र भारती को मेरठ मंडल का प्रभारी कॉर्डिनेटर का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है।

    बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष डाक्टर एके कर्दम ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने आगामी चुनावों को देखते हुए पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष डाक्टर देवेंद्र भारती को मेरठ मंडल का प्रभारी कॉर्डिनेटर नियुक्त किया है। जिसकी सूचना मिलते ही पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ताओं ने डाक्टर देवेंद्र भारती का फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवेंद्र भारती ने कहा कि पार्टी हाईकमान ने उन पर जो विश्वास जताया है उसको वो आगामी चुनावों में पार्टी को जीत दिलाकर भरोसा कायम रखने का काम करेंगे।

    इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष राजू जाटव, जिला पंचायत सदस्य हाजी मुल्ला आरिफ, डाक्टर तमकीन, रविंद्र बिल्लू, वली मौहम्मद, जिया परवेज, ब्रजपाल प्रधान, हाफिज नूर मौहम्मद, अनीश चौधरी, राहुल गौतम, इंद्राज प्रधान, शिवदत्त जाटव, सुखवीर प्रेमी, नीरज जाटव, अंसार, महावीर चौहान, रविंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।