Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur Crime: देवर-भाभी के बीच विवाद सुलझाने आया युवक, फिर जो हुआ जानकर कांप जाएगी रूह

    By Rajesh KumarEdited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 15 Mar 2025 09:59 AM (IST)

    हापुड़ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। होली के दिन देवर-भाभी के बीच विवाद सुलझाने पहुंचे एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने युवक को लाठी-डंडों से इतना पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले में चार नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और उनकी तलाश कर रही है।

    Hero Image
    हापुड़ में विवाद सुलझाने के प्रयास में व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, हापुड़। होली के त्योहार पर 13 मार्च की शाम थाना देहात क्षेत्र के गांव काठीखेड़ा में देवर-भाभी के बीच हुए विवाद को सुलझाने पहुंचे गौतमबुद्ध नगर जिले के थाना दनकौर के नवादा के प्रवीण की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। वह दोस्त की बहन से झगड़ा होने पर अपने दोस्त और उसके चचेरे भाई के साथ कार से वहां पहुंचा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

    तीनों को देखते ही आरोपियों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस बीच युवक का दोस्त अपनी जान बचाने के लिए अपने चचेरे भाई के साथ वहां से भाग निकला। हालांकि आरोपियों ने उसे घेरकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में चार नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

    पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में राहुल नागर निवासी जुनेदपुर, थाना दनकौर, गौतमबुद्ध नगर ने बताया कि उसकी बहन पिंकी की शादी थाना देहात क्षेत्र के गांव काठीखेड़ा निवासी सोनू के साथ हुई थी। सोनू सेना में है। वर्तमान में वह पंजाब में तैनात है।

    काफी समय से बहन पति व बच्चों के साथ गाजियाबाद में रह रही है। 13 मार्च को होली का त्योहार होने के कारण बहन बच्चों को लेकर ससुराल गई थी। शाम करीब पांच बजे जीजा ने बहन के साथ गाली-गलौज की। विरोध करने पर उसे बेरहमी से पीटा। उसने बहन को फोन कर मारपीट की जानकारी दी। बहन ने उसे ससुराल आने को कहा।

    इस पर पीड़ित शाम करीब सात बजे गौतमबुद्धनगर के थाना दनकौर के नवादा निवासी अपने चचेरे भाई अंकित व दोस्त प्रवीण के साथ कार से बहन की ससुराल पहुंचा। उसने देखा कि अंकित उसकी बहन को लाठी-डंडों से पीट रहा था। बहन के सिर से खून बह रहा था। इस पर तीनों ने बहन को बचाने का प्रयास किया। इसी बीच गांव काठीखेड़ा निवासी बिजेंद्र, मोहित व विपिन भी वहां पहुंच गए। उक्त सभी आरोपियों ने तीनों पर लाठी-डंडों व रॉड से हमला कर दिया।

    प्रवीण नहीं बच पाया मौत से

    हमले के दौरान लोगों को हावी होता देख पीड़ित और उसका चचेरा भाई जान बचाकर वहां से भाग गया। प्रवीण भी किसी तरह चंगुल से छूटकर भाग निकला। पीड़ित और उसका चचेरा भाई भागकर कार के पास पहुंचे। उधर अंकित, बिजेंद्र, मोहित और विपिन प्रवीण का पीछा कर रहे थे। प्रवीण ने फोन करके पीड़ित को बताया था कि उपरोक्त लोग उसका पीछा कर रहे हैं। पीछा करते हुए आरोपियों ने प्रवीण को पकड़ लिया। पीड़ित अपने चचेरे भाई के साथ कार में बैठकर वहां से चला गया।

    जब तक मौत नहीं हुई पीटता रहा

    प्रवीन को पकड़ने के बाद आरोपियों ने उसे लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। वह चीखता-चिल्लाता रहा। वह अपनी जान की भीख मांगता रहा। लेकिन आरोपी उसे जान से मारने पर तुले हुए थे। आरोपी उसे तब तक पीटते रहे जब तक उसकी मौके पर ही मौत नहीं हो गई। घटना की सूचना पाकर सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा और थाना प्रभारी मनोज बालियान भारी संख्या में पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

    एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि राहुल नागर की तहरीर पर प्रवीण की हत्या के मामले में गांव काठीखेड़ा निवासी अंकित, बिजेंद्र, मोहित और विपिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस और एसओजी की दो टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Delhi Traffic: होली पर शराब पीकर गाड़ी चलाना युवक को पड़ा महंगा, ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक