Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur: 8 दिन में गड्ढे नहीं भरे तो भाकियू करेगी प्रदर्शन, अफसरों पर लगाया लापरवाही का आरोप

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 05:11 PM (IST)

    हापुड़ में भाकियू नेता जीते चौहान ने गढ़-मेरठ मार्ग पर गड्ढों को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि गड्ढों के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आठ दिनों में गड्ढे नहीं भरे तो भाकियू करेगी प्रदर्शन और चंदा लेकर गड्ढे भरवाएगी।

    Hero Image
    आठ दिन में नहीं भरे गड्डे तो भाकियू करेगी आंदोलन

    संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)। हापुड़ में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के मेरठ मंडल युवाध्यक्ष जीते चौहान ने गढ़- मेरठ मार्ग पर हो रहे गड्डों को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने आठ दिन में गड्डे नहीं भरने पर आंदोलन करने एवं गड्ढों को चंदा लेकर भरने की चेतावनी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीते चौहान ने कहा कि गढ़- मेरठ मार्ग पर गहरे गड्ढों के कारण आए दिन दुर्घटना होने का खतरा बना रहता हैं। इसको लेकर उन्होंने कई बार अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी बात से नाराज उन्होंने रविवार को एक बैठक का आयोजन किया।

    इसमें कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया कि यदि 15 सितंबर तक गड्ढों को नहीं भरा गया तो वह एनएचएआइ कार्यालय का घेराव करेंगे तथा चंदा लेकर इन सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाएगा।