भाकियू कार्यकर्ताओं ने किया थाने का घेराव, दो युवतियों के लापता होने का है मामला
हापुड़ में दो युवतियों के लापता होने पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया और उनकी सकुशल बरामदगी की मांग की। भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुशलपाल आर्य ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया। पुलिस ने जल्द ही युवतियों को ढूंढने का आश्वासन दिया जिसके बाद कार्यकर्ता शांत हुए। बाबूराम तोमर ने चेतावनी दी कि यदि युवतियां नहीं मिलीं तो आंदोलन किया जाएगा।

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)। हापुड़ में थाना क्षेत्र से दो युवती गायब चल रही इसको लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने कोतवाली घेराव कर उसकी बरामदगी की मांग की। पुलिस के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।
भाकियू टिकैत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुशलपाल आर्य के नेतृत्व में सोमवार को कोतवाली पर कार्यकर्ता एकत्र हुए। कुशलपाल आर्य ने बताया कि क्षेत्र की दो युवती कुछ दिन पहले गायब हो गई है। इस मामले में पुलिस नेे रिपोर्ट दर्ज कर ली है। लेकिन तमाम कोशिश के बाद भी पुलिस युवती को बरामद नहीं पाई है। उन्होंने युवती को सहकुशल बरामदी कि मांग की है।
प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूराम तोमर ने कहा कि इस मामले में पुलिस का रवैया काफी सुस्त है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा जल्दी युवती को बरामद नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।
कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार ने कहा इसमें दो टीम लगी हुई हैं जल्दी ही युवती को बरामदगी का आश्वासन देकर शांत कराया।
इस अवसर पर भाकियू टिकैत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुशल पाल आर्य, बाबूराम तोमर प्रदेश उपाध्यक्ष, कालू राम पावटी, तेजपाल सिंह, इंद्रजीत सिंह, लताफत अली आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।