Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Education News: गर्मी की छुट्टी खत्‍म, 50 से कम संख्या वाले तीन स्कूल दूसरों से किए गए पेयर

    गढ़मुक्तेश्वर में 1 अप्रैल से नया शैक्षिक सत्र शुरू हो गया था लेकिन 20 मई से स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया था। अब 1 जुलाई से सभी बेसिक स्कूल दोबारा खुल गए हैं। जिले में कुल 498 बेसिक स्कूल हैं। इनमें से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 50 से कम छात्रों वाले तीन स्कूलों को पास के स्कूलों में जोड़कर पेयरिंग कर दी है।

    By Dhrub Sharma Edited By: Neeraj Tiwari Updated: Tue, 01 Jul 2025 05:06 PM (IST)
    Hero Image
    डेढ़ माह के अवकाश के बाद शिक्षा लेने बच्चे पहुंचे स्कूल। फोटो : जागरण

    जागरण संवाददाता, गढ़मुक्तेश्वर। एक अप्रैल से नया शैक्षिक सत्र शुरू हो चुका है। इस बीच 20 मई से बेसिक के स्कूलों का ग्रीष्मकालीन अवकाश कर दिया गया था। इसी के साथ एक जुलाई से अब नियमित शैक्षिक सत्र शुरू हो चुका है। प्रथम दिन स्कूलों में कहीं शिक्षक नहीं थे तो कहीं बच्चों की संख्या कम रही।इसी के साथ जिला बेसिक अधिकारी द्वारा 50 से कम संख्या वाले तीन स्कूलों को प्रथम दिन दूसरे स्कूलों से पेयर कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में बेसिक शिक्षा के हैं 498 स्कूल

    जिले में बेसिक शिक्षा के 498 स्कूल संचालित है। इनमें एक जुलाई से नियमित शैक्षिक सत्र शुरू हो गया। प्रथम दिन शिक्षा ग्रहण करने के लिए स्कूल पहुंचने वाले बच्चों की संख्या में काफी गिरावट दिखाई दी।

    बच्चों को स्कूलों तक लाने के लिए शिक्षक गांवों में अभिभावकों के पास तक भागदौड़ करते नजर आए। हालांकि, इस दौरान शिक्षकों ने स्कूल आने वाले बच्चों की शिक्षा की तरफ ध्यान नहीं दिया।

    स्‍कूल के प्रांगण में घूमते दिखे बच्‍चे, नहीं दिखे शिक्षक

    लुहारी गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 10:22 बजे पांच छात्र-छात्राएं स्कूल के प्रागंण में टहल रहे थे। फोन पर बातचीत में शिक्षक अमित कुमार ने बताया कि अभी तक 37 बच्चों का नामांकन था। इस कारण इस स्कूल को पेयरिंग करने की तैयारी चल रही है।

    ऐसे में वह बच्चों की नामांकन संख्या बढ़ाने के लिए गांव में अभिभावकों के पास गए थे तथा दस नए बच्चों को प्रवेश दिया गया है। वहीं, स्कूल आए बच्चों को शिक्षा नहीं मिलने तथा दोनों शिक्षकों के एक साथ गांव में जाने के सवाल पर वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके।

    इन तीन स्कूलों को किया गया पेयर

    सरकार ने 50 छात्र छात्राओं से कम संख्या वाले स्कूलों को पेयरिंग करने का कार्य शुरू कर दिया है। इसके तहत नजदीक के स्कूलों में बच्चों को भेजा जा रहा है। वहीं इन स्कूलों को बाल वाटिका के रूप में एजूकेटर काउंसलर द्वारा संचालित किया जाएगा।इसमें पांच वर्ष तक के बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराई जाएगी।

    इसी कड़ी में मंगलवार को प्रथम दिन सिंभावली ब्लाक के दत्तियाना गांव के प्राइमरी विद्यालय नंबर दो को उसी गांव के प्राइमरी विद्यालय नंबर एक में पेयर कर दिया गया। इसी के साथ पीरनगर दो के विद्यालय को राजपुर की मंढैया एवं पीरनगर एक को कंपोजिट विद्यालय पीरनगर में पेयर कर दिया गया।

    एक नज़र स्थिति पर

    जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के कुल 498 स्कूल है। इसमें दस स्कूल तो ऐसे है, जिसमें बच्चों की संख्या दस से भी कम हैं। वहीं 30 स्कूलों में बच्चों की संख्या 11 से 20 के बीच है, जबकि 30 स्कूलों में बच्चों की संख्या 21 से 30 के बीच है। इस तरह पूरे जिले में कुल 136 स्कूलों में बच्चों की संख्या 50 से भी कम है।

    तीन स्कूलों को प्रथम दिन पेयरिंग किया गया है। सभी शिक्षकों को समय से स्कूल पहुंचने एवं बच्चों की उपस्थिति अधिक से अधिक करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि कोई लापरवाही बरतता पाया गया तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

    -रीतु तोमर, बीएसए