Encounter: तीन तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़, दबोचा गया एक शातिर आरोपी
बहादुरगढ़ में गोकशी कर रहे तीन तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक तस्कर गोली लगने से घायल हो गया जबकि पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया। एक तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने उनके पास से एक जिंदा गाय पशु कटान के उपकरण और हथियार बरामद किए हैं।

संवाद सहयोगी, बहादुरगढ़ (हापुड़)। नेकनामपुर से पलवाड़ा मार्ग पर गोकशी का प्रयास कर रहे तीन तश्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। वहीं पुलिस ने एक बदमाश को दबोच लिया, जबकि एक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि बहादुरगढ़ थाना प्रभारी मनोज बालियान टीम के साथ बृहस्पतिवार की शाम नेकनामपुर नानई एवं पलवाड़ा मार्ग पर गश्त कर रहे थे। इसी बीच तीन संदिग्ध लोगों को खेतों में खड़ा देखा। पुलिस ने उनको रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी।
वहीं, पुलिस ने बचाव करते हुए फायरिंग की तो गोली एक बदमाश को जा लगी। इससे वह वहीं जमीन पर गिर गया। जबकि उसके दो साथी भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर भाग रहे एक बदमाश को दबौच लिया, जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब हो गया।
पुलिस ने घायल बदमाश एवं उसके साथी को दबोच कर जानकारी की तो वह सिंभावली थाना क्षेत्र के वैठ गांव में रहने वाले निकले। इसमें घायल बदमाश ने अपना नाम महताब, जबकि दूसरे बदमाश ने अपना नाम जैद बताया है। पुलिस ने इनके पास से एक जिंदा गाय, पशु कटान के उपकरण, बाइक, तमंचा, जिंदा एवं खाली कारतूस बरामद किया है।
यह भी पढ़ें- हापुड़ में बच्चों के झगड़े में पड़ोसी ने किशोरी पर डाला केमिकल, बुरी तरह झुलसी; केस दर्ज
पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराते हुए फरार बदमाश की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी मनोज बालियान ने बताया कि 30 अगस्त को खेड़ा गांव के जंगल में हुई गोकशी में भी इन बदमाशों का हाथ था। पुलिस ने कागजी कार्रवाई शुरू करते हुए उनका अपराधिक इतिहास खंगालना शुरू कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।