Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हापुड़ में दूषित पानी पीने से चार बच्चे हुए बीमार, तीन अस्पताल में भर्ती; जांच के दिए आदेश

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 11:44 PM (IST)

    हापुड़ के बाबूगढ़ नगर पंचायत में दूषित पानी की सप्लाई से वार्ड नंबर सात के कई बच्चे बीमार हो गए हैं जिनमें से कुछ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वार्डवासियों के अनुसार ओवरहेड टैंक से पानी की सप्लाई हो रही है लेकिन पाइपलाइन टूटी होने के कारण पानी दूषित हो रहा है। एडीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

    Hero Image
    दूषित पानी पीने से चार बच्चे हुए बीमार, तीन भर्ती।

    जागरण संवाददाता, हापुड़। बाबूगढ़ नगर पंचायत के वार्डों में दूषित पानी पहुंचने के कारण बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। जिसके कारण उनके अभिभावकों को अपने बच्चों की चिंता सताने लगी है। हालत यह है कि वार्ड नंबर सात के चार बच्चे दूषित पानी पीने के कारण गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं। इनमें से तीन बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि इनमें से एक बच्चे को पीलिया हो गया है। सभी बच्चों का उपचार चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वार्ड नंबर सात के रहने वाले प्रीतम सिंह ने बताया कि हाल ही में अधिकारियों द्वारा उनके वार्ड के पास एक ओवरहेड टैंक का निर्माण कराया गया है। जिससे वार्ड नंबर एक, पांच, छह व सात वार्ड में पानी सप्लाई होता है। अभी तक इस ओवरहेड टैंक को संबंधित विभाग के अधिकारी को हेंडओवर नहीं किया गया है।

    इसके बाद भी इससे वार्डों में पानी की सप्लाई की जा रही है। जबकि पानी सप्लाई करने वाले पाइप विभिन्न स्थानों से टूटा पड़ा है। पंप के पास भी पाइप टूटा पड़ा हुआ है। जिसके कारण पंप बंद होने के बाद पानी पाइप से वापस चढ़कर ओवरहेड टैंक में चला जाता है। ऐसे में दूषित पानी ओवरहेड टैंक में पहुंच रहा है। वह दूषित पानी घरों में सप्लाई हो रहा है। इसके बाद भी लगातार पानी को सप्लाई किया जा रहा है। ऐसे में बच्चे लगातार बीमार हो रहे हैं।

    उन्होंने बताया कि उनके वार्ड के रहने वाली 10 वर्षीय मीरा, आठ वर्षीय चिराग, सोफिया और मोहम्मद कैफ बीमार हो गए हैं। इनमें से चिराग को पीलिया तक हो गया है। जबकि अन्य तीन बच्चे भी गंभीर रूप से बीमार पड़े हुए हैं। चिकित्सकों द्वारा दूषित पानी का सेवन करना बीमारी का कारण बताया है।

    इस संबंध में एडीएम संदीप कुमार का कहना है कि मामले की जानकारी की जाएगी। संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजकर पता लगवाया जाएगा कि पानी किस कारण से दूषित पहुंच रहा है।