UP News: थाने में वाहनों की लगी बोली- नीलामी से सरकार के खजाने में आए 3.40 लाख रुपये
हापुड़ के थाना धौलाना में मोटर अधिनियम के तहत जब्त वाहनों की नीलामी की गई। थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि इस नीलामी से सरकार को 3.40 लाख रुपये की आय हुई। तहसीलदार धौलाना की अध्यक्षता में 39 वाहन बेचे गए जिनमें कारें मोटरसाइकिलें स्कूटी और ऑटो शामिल थे। नीलामी पारदर्शी तरीके से हुई जिससे थाना परिसर साफ़ हो गया और राजस्व भी मिला।
संवाद सहयोगी, धौलाना (हापुड़)। हापुड़ जनपद में थाना धौलाना परिसर में मोटर एक्ट आदि के तहत जब्त किए गए वाहनों की मंगलवार को नीलामी की गई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन के तहत थाने के अंदर रखे वाहनों की नीलामी की गई। वाहनों की नीलामी करके सरकार को 3.40 लाख की आमदनी हुई है। उसके बाद थाने के अंदर जगह भी खाली हो चुकी है।
तहसीलदार धौलाना की अध्यक्षता में आयोजित नीलामी प्रक्रिया में कुल 39 वाहन बिक्री किए गए। इनमें 04 कारें, 30 मोटरसाइकिलें, 02 स्कूटी और 03 ऑटो शामिल रहे। नीलामी पूरी तरह पारदर्शी तरीके से तथा नियमानुसार की गई।
वहीं, इस मौके पर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की देखरेख में स्थानीय खरीदारों ने बोली लगाई। थाना परिसर में लंबे समय से खड़े वाहनों के निस्तारण से परिसर भी साफ-सुथरा हो गया और राजस्व की प्राप्ति भी सुनिश्चित हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।