Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बनखंडा गांव में अजगर बसंती माता मेले की तैयारी तेज, सितंबर में होगा शुरू, सजने लगे दुकान और झूले

    बाबूगढ़ के बनखंडा गांव में अजगर बसंती माता मंदिर पर 1 सितंबर को प्राचीन मेले का आयोजन होगा। यह मेला 250-300 साल से आयोजित हो रहा है जिसकी शुरुआत गांव की दो बेटियों के बलिदान से हुई थी। इस अवसर पर गांव में विवाहित बेटियां और रिश्तेदार माता की पूजा करने आते हैं जिससे गांव में रौनक बढ़ जाती है। ग्राम प्रधान ने मेले को भव्य बनाने का संकल्प लिया।

    By mukul mishra Edited By: Neeraj Tiwari Updated: Thu, 28 Aug 2025 03:54 PM (IST)
    Hero Image
    एक सितंबर को होगा अजगर बसंती माता प्राचीन मेले का आयोजन

    जागरण संवाददाता, बाबूगढ़। क्षेत्र के गांव बनखंडा के अजगर बसंती माता मंदिर में पिछले सैकड़ों वर्षों से लग रहे प्राचीन मेले का आयोजन इस वर्ष एक सितंबर को होगा। मेले का आयोजन भव्य हो इसके लिए समिति के पदाधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं, मंदिर के पास झूला संचालकों और दुकानदारों ने डेरा डालना शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो बेटियों ने दे दी थी जान

    गांव के रहने वाले समाजसेवी सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि गांव में अजगर बसंती माता का प्राचीन मंदिर है। यहां प्रतिवर्ष भाद्रपद माह के आखिरी सोमवार को भव्य मेले का आयोजन होता है।

    हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक सितंबर को मेले का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि यह मेला लगभग 250-300 साल से चला आ रहा है। लोग बताते हैं कि बहुत साल पहले भादों माह तक भी बारिश न होने पर बनखंडा गांव की दो बेटियों ने तय करते हुए अपने प्राण त्याग दिए थे, जिनकी याद में यह मेला हर वर्ष आयोजित होता है।

    साफ-सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर 

    उन्होंने बताया कि गांव के अधिकांश घरों की शादीशुदा बेटियां माता का पूजन करने के लिए आती हैं। इसके अलावा प्रत्येक घर में उनके विभिन्न जिलों से रिश्तेदार और अन्य लोग भी यहां पूजन करने के लिए आते हैं।

    इस प्रकार यह मेला गांव की रौनक बढ़ा देता है। मेले में बड़े-बड़े झूले और दुकानें लगाई जाती हैं। ग्राम प्रधान सुरेश चंद ने बताया कि इस बार भी भव्य मेले का आयोजन कराया जाएगा। मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। मेला क्षेत्र में साफ-सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।

    यह भी पढ़ें- Hapur News: विवाद सुलझाने के दौरान पंचायत में जमकर चले लाठी-डंडे, मारपीट में चाचा-भतीजे सहित 4 घायल