अधिवक्ता ने पत्नी और उसके प्रेमी से जताई हत्या की आशंका
- अधिवक्ता की तहरीर पर पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज -पीड़ित के पास पत्नी की

- अधिवक्ता की तहरीर पर पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
-पीड़ित के पास पत्नी की काल रिकार्डिंग की डिटेल भी है मौजूद जागरण संवाददाता, हापुड़
कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी अधिवक्ता ने पत्नी और उसके प्रेमी से हत्या की आशंका जताई है। दोनों ने मिलकर कई बार अधिवक्ता पर हमला किया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अधिवक्ता की पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
नगर के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बताया कि वह फ्रीगंज रोड स्थित कचहरी में अधिवक्ता है। वर्ष 2019 में पत्नी बच्चों को लेकर अपने मायके में रहने चली गई थी। इसके बाद पीड़ित को पता चला कि नगर निवासी एक युवक से पत्नी का प्रेम-प्रसंग चल रहा है। पीड़ित के पास पत्नी की काल रिकार्डिंग की डिटेल भी मौजूद है। पीड़ित ने पत्नी को काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं मानी। इसके बाद पत्नी बच्चों को पीड़ित के पास छोड़कर चली गई। इतना ही नहीं घर में रखे सोने और चांदी के आभूषण भी ले गई।
पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कई बार पीड़ित पर जानलेवा हमला भी कराया है। 13 जुलाई को पीड़ित बाइक पर सवार होकर दिल्ली रोड पर जा रहा था। इस दौरान पत्नी और उसके प्रेमी ने पीड़ित को बाइक से टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद पत्नी और उसके पति ने पीड़ित को हत्या की धमकी दी। राहगीरों को मौके पर आता देखकर आरोपित फरार हो गए। हत्या की आशंका जताते हुए पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि अधिवक्ता की पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।