Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम की तबीयत बिगड़ी, हापुड़ के अस्पताल में हुए भर्ती

    Updated: Thu, 20 Nov 2025 09:08 PM (IST)

    श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम की तबीयत अचानक बिगड़ गई। दिल्ली से मुरादाबाद जाते समय सीने में दर्द होने पर उन्हें हापुड़ के रामा अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने डिहाइड्रेशन के कारण एंजाइना पेन बताया। इलाज के बाद उनकी हालत स्थिर है और उन्हें छुट्टी दे दी गई है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने अस्पताल जाकर उनका हालचाल जाना।

    Hero Image

    मुरादाबाद जाने के दौरान हापुड़ में आचार्य प्रमोद कृष्णम की बिगड़ी तबीयत।

    जागरण संवाददाता, हापुड़। कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम को बृहस्पतिवार को अचानक सीने में तेज दर्द होने और सांस लेने में परेशानी की शिकायत होने पर पिलखुवा के रामा अस्पताल में भर्ती कराया गया। आचार्य प्रमोद कृष्णम दिल्ली से कल्की पीठ पर संभल की ओर जा रहे थे। तभी गढ़ क्षेत्र में गंगा पुल पार करते ही उनके सीने में तेज दर्द उठा। वहीं सांस लेने में परेशानी होने लगी। इसकी जानकारी तत्काल हापुड़ प्रशासन को दी गई। इस पर उनके काफिले को वापस रामा अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों की टीम ने उनका उपचार और जरूरी परीक्षण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आचार्य प्रमोद कृष्णम के साथी मरगूब त्यागी ने बताया कि संभल में कल्की पीठ पर एक बड़ा आयोजन प्रस्तावित है। उसकी तैयारियों के लिए आचार्य प्रमोद कृष्णम सुबह ही दिल्ली गए थे। वह शाम को दिल्ली से वापस पीठ पर जा रहे थे। सिंभावली पहुंचने पर उसको हल्का चक्कर व पसीना आने की शिकायत हुई। उन्होंने कार का सीसा खोलने को कहा। इसी दौरान ब्रजघाट में गंगापुल पार करते ही उनके सीने में तेज दर्द होने लगा। उसके साथ ही सांस लेने में परेशानी होने लगी।

    उसके सुरक्षा कर्मियों व साथ चल रहे स्टाफ ने इसकी जानकारी हापुड़ प्रशासन को दी। प्रशासन ने उनके काफिले को तत्काल वापस लेकर आने को कहा। उनको पहले जीएस मेडिकल कालेज ले जाने की तैयारी हुई, लेकिन रेलवे क्रासिंग का फाटक बंद था। ऐसे में तत्काल रामा मेडिकल कालेज-अस्पताल ले जाया गया। वहां पर आचार्य प्रमोद कृष्णम की ईको-ईसीजी व अन्य कार्डियक संबंधी जांच के साथ कुछ ब्लड टेस्ट भी किए गए।

    उपचार करने वाले डाक्टरों के अनुसार, प्रारंभिक रिपोर्ट में कोई गंभीर खतरे की बात नहीं है। उनको एहतियातन चार घंटे तक चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया। चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने और अधिक यात्रा से बचने की सलाह दी है। फिलहाल उनको चिकित्सकीय देखरेख में गाजियाबाद के आवास पर ले जाया गया है। अस्पताल में उपचार के दौरान सीएमओ डा. सुनील त्यागी मौजूद रहे। अस्पताल से बाहर निकलते समय डा. प्रमोद कृष्णम ने अपने स्वास्थ्य के संबंध में चिंता जताने वालों का धन्यवाद किया और बताया कि अब वह स्वस्थ्य महसूस कर रहे हैं।