UP Crime: बैंक के अंदर बड़ी वारदात, किसान से मोटी रकम लूट ले गए बदमाश; अधिकारियों में मचा हड़कंप
हापुड़ के ढाना गांव में बैंक के अंदर एक किसान से 52 हजार रुपये की लूट हो गई। कुलदीप कुमार नामक पीड़ित बैंक में पैसे जमा कराने आया था तभी बदमाशों ने उससे मारपीट करके पैसे छीन लिए। शाखा प्रबंधक ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद उपभोक्ताओं में डर का माहौल है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

संवाद सहयोगी, जागरण, सिंभावली (हापुड़)। हापुड़ के ढाना गांव में स्थित बैंक में रुपये जमा करने आए युवक से तीन बदमाश बैंक में घुस कर मोटी रकम लूट ले गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। बैंक के अंदर हुई इतनी बड़ी घटना से उपभोक्ताओं में भय का माहौल बना हुआ है।
गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के सादुल्लापुर लोधी के कुलदीप कुमार ने बताया कि दो दिन पहले 80 हजार रुपये लेकर ढाना स्थित बैंक में जमा करने के लिए आया था। जिसमें पीड़ित ने 28 हजार रुपए जमा कराए और शेष रकम जेब में रख ली।
इसके बाद पीड़ित शाखा प्रबंधक के केबिन में बैठकर केसीसी के बारे में जानकारी कर रहा था। इस दौरान एक आरोपित केबिन में आया और मारपीट शुरू कर दी और जेब में रखें 52 हजार रुपए लूट लिए। शाखा प्रबंधक ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी।
पुलिस के आने की सूचना पर आरोपित अपने दो अन्य साथियों के साथ हत्या करने की धमकी देते हुए मौके से भाग गया। पीड़ित का कहना है कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही बदमाश आसानी से घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। जबकि बैंकों के बाहर पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं और समय-समय पर ड्यूटी चेक की जाती है।
बैंक में हुई इतनी बड़ी घटना के बाद उपभोक्ताओं में पुलिस के प्रति आक्रोश पनप रहा है। पुलिस तीन दिन बीतने के बाद भी बदमाशों का सुराग नहीं लगा पाई है।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर जांच कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।