Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में बनेंगे 75 अमृत मानसरोवर तालाब

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 28 Apr 2022 06:44 PM (IST)

    जनपद में 75 अमृत सरोवर तालाब बनेंगे।

    Hero Image
    जिले में बनेंगे 75 अमृत मानसरोवर तालाब

    गौरव भारद्वाज, हापुड़ :

    जनपद में 75 अमृत सरोवर तालाब बनेंगे। एक अमृत सरोवर तालाब पर करीब 50 लाख का खर्च आएगा। अमृत सरोवर तालाब के पास सामुदायिक भवन बनेंगे, साथ ही साफ पानी जाएगा। इसमें मोटरवोट का जिले के लोग आनंद ले सकते हैं। शासन के आदेश पर मुख्य विकास अधिकारी ने तालाबों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में शासन के आदेश पर 75 अमृत सरोवर तालाब बनाए जाएंगे। एक एकड़ से ज्यादा जमीन वाले तालाब को अमृत सरोवर तालाब के रूप में विकसित किया जाएगा। सबसे पहले तालाब की खोदाई होगी और उसके चारों तरफ चबूतरा बनेगा। एक ऐसा हाल बनाया जा सकता है, जहां गांव के लोग शादी भी कर सकते हैं। एक एकड़ से अधिक वाले करीब 100 तालाबों को चिन्हित किया जाएगा। उसके बाद इन तालाबों में वाटर रिचार्ज के लिए कैच द रेन के तहत मनरेगा से सुंदरीकरण के साथ-साथ वहां पर घाट, रैंप, कम्युनिटी हाल की व्यवस्था की जाएगी। यही नहीं तालाबों के किनारे पर पौधारोपण का कार्य किया जाएगा। इसमें प्रमुख रूप से पीपल, बरगद और नीम के पौधों की प्राथमिकता होगी। यही नहीं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्वजन के माध्यम से राष्ट्रीय पर्व पर ध्वजारोहण का भी कार्य किया जाएगा और इसे अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इसके लिए सरकार की ओर से मनरेगा और वित्त आयोग के संयुक्त प्रयास से प्रस्ताव बनाकर जल्द ही शासन को भेजा जाएगा, ताकि इस पर अमल किया जा सके।

    -------

    कुछ इस तरह होगा काम :

    - एक एकड़ से अधिक भूमि वाले तालाब का होगा चयन।

    - तालाब की होगी खोदाई।

    - तालाब की खुदाई के बाद चारों तरफ बनेगा शानदार चबूतरा।

    - तालाब के पास बनेगा एक हाल।

    - सामदुायिक शौचालय बनेगा।

    - सामुदायिक भवन भी बनेगा।

    - तीन लेयर से छनकर तालाब में जाएगा साफ पानी।

    - तालाब में चलाई जा सकती है मोटर वोट।

    ---------

    अमृत सरोवर तालाब पर खर्च होंगे 50 लाख :

    अमृत सरोवर तालाब पर करीब 50 लाख रुपये खर्च होंगे। इस पर मनरेगा, वित्त आयोग और सीआरएफ फंड का पैसा लगाया जा सकता है। जिले में 100 अमृत सरोवर तालाब भी बनाए जा सकते हैं।

    ---------

    डिप्टी सीएम ने ली आनलाइन बैठक :

    इसे लेकर सोमवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और साध्वी निरंजन ज्योति राज्यमंत्री ग्रामीण विकास भारत सरकार ने वीसी के माध्यम से अधिकारियों की बैठक ली थी। बैठक में अमृत सरोवर की तैयारी एवं प्रगति की समीक्षा की। इसमें सीडीओ प्रेरणा सिंह और जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह मौजूद रहे थे।

    -------

    क्या कहते हैं अधिकारी

    जिले में करीब 75 अमृत सरोवर तालाब बनेंगे। एक एकड़ से ज्यादा जमीन वाले तालाब को अमृत सरोवर तालाब बनाया जाएगा। तालाब की खुदाई होकर चारो तरफ आकर्षक चबूतरा बनेगा। सामुदायिक शौचालय से लेकर सामुदायिक भवन बनेगा।

    - प्रेरणा सिंह, मुख्य विकास अधिकारी