Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़ी कार्रवाई: 400 तोते तस्करों से कराए मुक्त, मुंबई भेजने की थी तैयारी; पूछताछ में खुले कई राज

    Updated: Wed, 06 Nov 2024 05:21 PM (IST)

    Hapur Crime News हापुड़ में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 400 तोतों को तस्करों से मुक्त कराया है। यह कार्रवाई एनिमल वेलफेयर अफसर की सूचना पर की गई। तस्कर तोतों को पिंजरों में बंद करके मुंबई ले जा रहे थे। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि तीन तस्कर अभी भी फरार हैं। आगे विस्तर से पढ़िए पूरा मामला क्या है।

    Hero Image
    पुलिस ने कार्रवाई कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, जागरण, पिलखुवा (हापुड़)। हापुड़ में कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत छिजारसी टोल प्लाजा पर एनिमल वेलफेयर आफिसर की सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पिंजरे में बंद 400 तोता बरामद किए गए हैं। चारों आरोपित के अलावा तीन तस्कर सहित सात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीओ अनिता चौहान ने बताया कि मेनका गांधी द्वारा संचालित पीएफए आर्गेनाइजेशन में कार्यरत गाजियाबाद राजनगर के एनिमल वेलफेयर आफीसर गौरव गुप्ता ने पिलखुवा पुलिस को सूचना दी थी कि जिला रामपुर के बिलासपुर गेट सराय जहांगीर के तौफीक खान व उसका भाई पूर्वी दिल्ली के मोहल्ला अशोक का शकील खान अपने गुर्गे के हाथ 400 तोता रामपुर से मुंबई भेजेंगे, इसकी जानकारी मिली थी।

    पहले यह रामपुर से बाया बस जयपुर और उसके बाद जयपुर से मुंबई क्राफर्ड मार्केट जाएंगे। जहां से इन्हें गाजियाबाद के विजयनगर का रहने वाला वन्य जीव तस्कर रवि भटनागर उर्फ तमंचा ने मुंबई अपने अड्डे पर मंगाया है। इस समय रवि तमंचा मुंबई में मौजूद है और वह वहीं से वन्यजीवों के अंतरराष्ट्रीय तस्करी कर रहा है।

    वहीं, सूचना मिली कि तोता तस्कर एक बस से जयपुर जाएंगे और इस कार्य में बस के कंडक्टर व ड्राइवर व ट्रकलन का मालिक रिंकू की मिलीभगत से यह काम करवाते हैं।

    अधिकतर घायल अवस्था में मिले

    सूचना के आधार पर पुलिस ने छिजारसी टोल प्लाजा पर घेराबंदी कर ली और बस के आने का इंतजार किया। बस के वहां पहुंचते ही पुलिस ने बस को घेर लिया और बस की छत पर रखे चार पिंजरों में डबल पार्टीशन में हरे तोतों को भरा हुआ था, जो अधिकतर घायल अवस्था में मिले।

    यह भी पढ़ें- वाराणसी में बेसमेंट की खुदाई के दौरान धंसी मिट्टी, 11 मजदूर दबे; एक की मौत

    ड्राइवर से जानकारी के बाद पुलिस ने बस में सवार जिला रामपुर के थाना मोंट गांव कोली के शेखर व मुरादाबाद पीतल नगरी की कच्ची बस्ती का विक्की को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद बस कंडक्टर राजस्थान के भरतपुर तहसील उव्वास गांव खालुआ के मोहसिन व ड्राइवर लियाकत को भी गिरफ्तार कर लिया है।

    दस हजार के इनामी है शकील व तौफीक

    कोतवाली प्रभारी रघुराज सिंह ने बताया कि तौफीक खान व शकील खान पर गाजियाबाद के थाना कौशांबी में आर्म्स एक्ट वन्य जीव प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के मुकदमे दर्ज है। इन पर दस हजार रुपये का इनाम भी पुलिस द्वारा घोषित है। इनकी गिरफ्तारी के लिए भी जल्द से जल्द प्रयास किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- UP News: पति बना जल्लाद, वाइपर से पत्नी के दांत तोड़कर सो गया; अस्पताल में हो गई मौत