Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवैध खनन व कब्जा करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : हनुमान प्रसाद

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 18 Jun 2017 07:56 PM (IST)

    परिचय : जनपद फैजाबाद की मिल्कीपुर तहसील और थाना कुमारगंज के गांव रसूलपुर निवासी हनुमान प्रसाद ...और पढ़ें

    Hero Image
    अवैध खनन व कब्जा करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : हनुमान प्रसाद

    परिचय :

    जनपद फैजाबाद की मिल्कीपुर तहसील और थाना कुमारगंज के गांव रसूलपुर निवासी हनुमान प्रसाद मौर्य को तहसील धौलाना का उपजिलाधिकारी बनाया गया है। वह इस तहसील के दसवें उपजिलाधिकारी हैं। उनके पिता रामसेवक मौर्य एक कॉलेज प्रबंधक रहे और शिक्षा के क्षेत्र में सेवा भी करते रहे। पिता जी का शिक्षा क्षेत्र में समर्पण देखकर हनुमान प्रसाद मौर्य की पढ़ाई में रुचि बढ़ गई। इंटरमीडिएट तक की शिक्षा गांव में ही पूरी की। इसके बाद स्नातक और स्नातकोत्तर इलाहाबाद विश्वविद्यालय से किया। वर्ष 2015 के बैच में पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर पिता के सपने को पूरा किया। वह फतेहपुर और गाजियाबाद में अपनी उत्कृष्ट सेवा देने के बाद अब हापुड़ जिले की धौलाना तहसील में कार्यभार संभाले हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -------

    वर्ष 2011 में हापुड़ जनपद के अस्तित्व में आने के बाद धौलाना को नई तहसील का दर्जा दिया गया। नई तहसील है और अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण यहां सुविधाओं का घोर अभाव है। अवैध खनन और कब्जे इस क्षेत्र की बड़ी समस्याएं हैं। राशन डीलरों पर अक्सर राशन की कालाबाजारी करने का आरोप लगता रहता है, जिसके विरोध में लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। तहसील भवन का निर्माण, किसानों को सुविधाएं पहुंचाना और अतिक्रमण से मुक्ति पाने के लिए रणनीति के संबंध में जागरण संवाददाता ओमपाल राणा ने बातचीत की। प्रस्तुत हैं बातचीत के प्रमुख अंश :-

    ----------

    सवाल- राशन की दुकानों पर कालाबाजारी होने की शिकायतें सबसे अधिक आ रही हैं। इनके निस्तारण के लिए क्या योजना है ?

    जवाब- कार्यभार संभालते ही कई दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। काफी शिकायतें मिल रही थीं। लेकिन समय-समय इस समस्या को दूर करने के लिए कार्रवाई करते रहेंगे। आम लोगों तक राशन पहुंचाने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं। क्षेत्र में राशन की कालाबाजारी नहीं होने दी जाएगी।

    सवाल- भूजल का स्तर गिर रहा है। कृषि भूमि सूखी पड़ी है। जर्जर तारों की समस्या से विद्युत पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रही है। फसलों की सिचाई न होने से किसान परेशान हैं। इस समस्या से कैसे निबटेंगे?

    जवाब- भूजल स्तर गिरने की समस्या बेहद गंभीर है। इसके लिए तालाबों का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। तालाबों से अवैध कब्जे हटाने के लिए तहसीलस्तर पर तीन टीमें गठित कर दी गई हैं। रोजाना उनके द्वारा किए गए कार्य की समीक्षा की जाती है। इसके साथ ही ऊर्जा निगम के अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि अगर कहीं भी तार टूटता है तो तत्काल उसे ठीक कराएं। किसानों को ¨सचाई में कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी।

    सवाल- प्रदेश सरकार का खनन के प्रति सख्त रुख होने के बावजूद रोजाना शिकायतें मिल रही हैं। इसे रोकने की क्या योजना है?

    जवाब- अवैध खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो लोग अवैध खनन कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। लोगों को भी इसके लिए जागरूक किया जाएगा। पिछले दिनों में दो शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनका स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण किया है। इसमें से एक जगह खनन होते पाया गया था। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।

    सवाल- पिलखुवा को हैंडलूम नगरी के नाम से जाना जाता है। वहां उद्योगपतियों के सामने विभिन्न समस्याएं हैं। इस कारण यह नगरी अपनी पहचान खो रही है। इसके लिए क्या योजना बनाई जाएगी ?

    जवाब- इसकी पहचान को बचाने के लिए जो भी संभव है किया जाएगा। उद्यमियों के साथ बैठक कर समस्याओं के निस्तारण का प्रयास किया जाएगा। सभी व्यापारियों की सुरक्षा के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी से वार्ता की जाएगी। व्यापारियों को किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए हर संभव प्रबंध किए जाएंगे।

    सवाल- धौलाना बस स्टैंड, तहसील मार्ग, सपनावत, पिपलैडा, खिचरा आदि में अतिक्रमण की समस्या विकट हो चली है। इसके निदान की क्या योजना है?

    जवाब- स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। अतिक्रमण करने वाले या तो स्वयं अतिक्रमण हटा लें अन्यथा अतिक्रमण हटा कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

    सवाल - क्षेत्र के लोगों को क्या संदेश देना चाहेंगे?

    जवाब- जी हां बिल्कुल। मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि शिकायत कर्ता को बार-बार समस्या का समाधान कराने के लिए उनके पास न आना पड़े। संबंधित अधिकारी या कर्मचारी को अगर संभव हुआ तो मौके पर बुलाकर निश्चित समय देकर निस्तारण करने के आदेश देता हूं। धौलाना ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण यहां किसानों की बहुतायत है। किसानों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। क्षेत्र की कोई भी समस्या हो तो कोई भी व्यक्ति कार्यालय में निर्धारित समय में आकर मुझे बेझिझक अवगत करा सकता है।