Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टोल फ्री नंबर पर कॉल कर ऑनलाइन खरीदें कृषि यंत्र

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 14 Mar 2017 07:49 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, हापुड़ : सरकार ने किसानों को कृषि विभाग से कृषि यंत्र खरीदने के लिए नई योजना बनाई है ...और पढ़ें

    Hero Image
    टोल फ्री नंबर पर कॉल कर ऑनलाइन खरीदें कृषि यंत्र

    जागरण संवाददाता, हापुड़ : सरकार ने किसानों को कृषि विभाग से कृषि यंत्र खरीदने के लिए नई योजना बनाई है, जिसके चलते किसान अगर कृषि यंत्र लेना चाहे तो उसे सबसे पहले टोल फ्री नंबर पर फोन कर अपना पंजीकरण करना होगा। जो यंत्र चाहिए उसकी जानकारी ऑनलाइन ही देनी पड़ेगी। इसी के आधार पर सब्सिडी का लाभ मिल सकता है ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य सरकार कृषि विभाग के माध्यम से किसानों को हर साल सब्सिडी पर कृषि यंत्र मुहैया कराती है।

    गौरतलब है कि किसान को सब्सिडी पर कृषि यंत्र लेने के लिए टोल फ्री नंबर 1800 200 1050 पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद टेलीफोन पर ही कृषि यंत्र और अपना पूरा विवरण नोट कराना पड़ेगा। इसके बाद फॉर्म भरकर कृषि विभाग में जमा करना होगा ।

    दरअसल, इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान को पहले फॉर्म भरना होगा। आवेदन फार्म कृषि भवन कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। फोटोस्टेट फार्म भी माने जाएंगे। फॉर्म के साथ ये प्रपत्र साथ ले जाने पड़ेंगे जैसे पहचान पत्र, खसरा, खतौनी, जोतबही, बैंक पासबुक की आइएफएससी कोड के साथ फोटोस्टेट प्रति आदि।

    किसानों को ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन कराने के लिए टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा। इसके बाद कृषि विभाग में सूचना देगा और औपचारिकता पूरी कर सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

    शिव कुमार ¨सह, जिला कृषि अधिकारी