Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव

    By Edited By:
    Updated: Tue, 31 Mar 2015 10:24 PM (IST)

    हापुड़ : मंगलवार को शिवा पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने रंग ...और पढ़ें

    Hero Image

    हापुड़ : मंगलवार को शिवा पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

    आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए प्रबंधक राकेश सैनी ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें साई बाबा को याद करते हुए बच्चों ने कव्वाली प्रस्तुत की तो एक अलग ही उत्साह नजर आया। इस बीच कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सहित कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। इस दौरान प्रधानाचार्य मनोज सिंह ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आर्शीवाद दिया। इस दौरान रेनू सैनी, अंशु शर्मा, सरोज शुक्ला, नीलम, ज्योति, नेहा माहेश्वरी, रति, पारुल, अनुराधा व वैशाली शामिल रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं पिलखुवा के ¨हदू कन्या इंटर कालेज में मंगलवार को परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस दौरान कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य वर्तिका खंडेलवाल ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि परीक्षा परिणाम में कक्षा छह में सायरा, सात में साक्षी, आठ में खुशबू, नो में आयशा तथा ग्यारह में दीप्ति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सभी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है।

    इस अवसर पर विक्की सिंह, कुसुम, रेनू, मंजू, स्वेत मित्तल, जयंती तथा सावित्री उपस्थित थे।