Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12 करोड़ से बदलेगी हापुड़ रेलवे स्टेशन की सूरत, मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

    By Edited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Wed, 21 Jun 2023 04:07 PM (IST)

    केंद्र सरकार रेलवे स्टेशनों को भी एयरपोर्ट की भांति संवारने का काम कर रही है। इसके लिए फरवरी में जारी हुए रेल बजट में रेलवे के लिए भी अमृत भारत योजना को संचालित किया गया है। योजना के तहत दिल्ली-मुरादाबाद रेलमार्ग के पांच स्टेशनों का चयन किया गया। इन पांच रेलवे स्टेशनों में हापुड़ रेलवे स्टेशन का भी नाम शामिल हैं। कार्य को कराने के लिए रेलवे के अधिकारियों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

    Hero Image
    12 करोड़ से बदलेगी हापुड़ रेलवे स्टेशन की सूरत, मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

    हापुड़ [मुकुल मिश्रा]। रेलवे स्टेशन का अमृत भारत योजना के तहत आधुनिकीकरण किया जाना है। इसके लिए 12 करोड़ रुपये की लागत आएगी। जिसके बाद रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। रेलवे बोर्ड से 12 करोड़ रुपये का बजट की स्वीकृति भी मिल चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण करने के लिए ट्रेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। कार्य शुरू कराने के लिए अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण भी किए जा रहे हैं। जल्द ही रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाने के लिए कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

    केंद्र सरकार रेलवे स्टेशनों को भी एयरपोर्ट की भांति संवारने का काम कर रही है। इसके लिए फरवरी माह में जारी हुए रेल बजट में रेलवे के लिए भी अमृत भारत योजना को संचालित किया गया है।

    इस योजना के तहत दिल्ली-मुरादाबाद रेलमार्ग के पांच स्टेशनों का चयन किया गया। इन पांच रेलवे स्टेशनों में हापुड़ रेलवे स्टेशन का भी नाम शामिल हैं। कार्य को कराने के लिए रेलवे के अधिकारियों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

    कितनी ट्रेनों का होता है ठहराव?

    दिल्ली-मुरादाबाद रेलमार्ग के हापुड़ जंक्शन की बात करें तो यहां पर 24 से अधिक एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव होता है। यहां से हर दिन सैकड़ों की संख्या में रेलयात्री दिल्ली, गाजियाबाद, साहिबाबाद, अमरोहा, गजरौला, मुरादाबाद, बरेली तक सफर करते हैं।

    एयरपोर्ट की तर्ज पर स्टेशन विकसित होने के बाद यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ेगी और ट्रेनों के ठहराव होने से उनकी परेशानी दूर होंगी।

    मिलेंगी ये सुविधाएं

    कार्य पूरा होने के बाद रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर (स्वचलित सीढ़ियां), फूड प्लाजा, रिटर्निंग रूम, एसी वेटिंग रूम, पार्किंग, दिव्यांग फ्रेंडली भवन, सोलर पैनल सिस्टम, खंभों और दीवारों का सौंदर्यकरण, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, चित्रण, फर्नीचर, आधुनिक शौचालय, रिटले एंड केफेटेरिया की क्लबिंग के साथ साथ ग्रीन एनर्जी आधारित सुविधाएं रेलयात्रियों को मिलेंगी।

    मुख्य द्वारा का भी बदलेगा रास्ता

    फिलहाल रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार तक जाने के लिए पहले टिकट काउंटर क्षेत्र के आगे से होकर जाना होता है। अधिकारियों की योजना है कि टिकट काउंटर भी मुख्य द्वार के अंदर ही दिया जाएगा। रेलवे परिसर में घुसते ही स्टेशन का मुख्य द्वार बनाया जाएगा। इसके लिए नक्शा तैयार किया जा रहा है।

    इन स्टेशनों पर भी होगा कार्य

    दिल्ली-मुरादाबाद रेलमार्ग का अमरोहा, गजरौला, हापुड़, बुलंदशहर और गढ़मुक्तेश्वर स्टेशन को केंद्र सरकार की अमृत भारत योजना के तहत एयरपोर्ट की तर्ज पर संवारे जाने की योजना है।

    जल्द ही शुरू हो जाएगा कार्य

    रेल बजट में अमृत भारत योजना के तहत उत्तर रेलवे के 75 स्टेशनों के अलावा हर जोन के स्टेशनों को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाना है। जिसमें दिल्ली-मुरादाबाद रेलमार्ग के पांच प्रमुख स्टेशनों का भी चयन किया गया है। गति शक्ति यूनिट द्वारा हापुड़ रेलवे स्टेशन का फाइनल स्टीमेट और ड्राइंग बनाकर तैयार कर ली गई है। टेंडर प्रक्रिया भी हो गई है।

    हाल ही में गति शक्ति यूनिट के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर यसवंत सिंह और डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर सपना मीना ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी किया था। जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा।

    - वीके त्यागी, आइओडब्लू, रेलवे