Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा स्पेशल ट्रेन में हापुड़ से 116 परीक्षार्थियों ने की यात्रा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 20 Dec 2020 08:09 PM (IST)

    जागरण संवाददाता हापुड़रेलवे द्वारा जेल वार्डन और फायरमैन परीक्षा के लिए चलाई गईं ट्रेन

    Hero Image
    परीक्षा स्पेशल ट्रेन में हापुड़ से 116 परीक्षार्थियों ने की यात्रा

    जागरण संवाददाता, हापुड़:

    रेलवे द्वारा जेल वार्डन और फायरमैन परीक्षा के लिए चलाई गईं ट्रेनों में 116 परीक्षार्थियों ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से यात्रा की। परीक्षा के लिए तीन जोड़ी ट्रेनों का संचालन कराया गया था। इनमें से दो जोड़ी ट्रेनों का ठहराव हापुड़ रेलवे स्टेशन पर दिया गया था। 116 टिकट की बिक्री से रेलवे को 9764 रुपये के राजस्व का लाभ हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेल वार्डन और फायरमैन की परीक्षा का आयोजन 19 और 20 दिसंबर को हुआ था। परीक्षा देने के लिए मुरादाबाद मंडल के परीक्षार्थियों का आगरा, बरेली, लखनऊ, कानपुर समेत अन्य शहरों में सेंटर पड़ा था। परीक्षार्थियों को परीक्षा देने जाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए रेलवे ने तीन जोड़ी ट्रेनों का संचालन शुरू किया था। इनमें से दो जोड़ी ट्रेनों का ठहराव हापुड़ रेलवे स्टेशन पर भी दिया गया था। इन ट्रेनों का संचालन रेलवे ने परीक्षा स्पेशल के नाम से किया था।

    मुख्य वाणिज्य निरीक्षक आनंदपाल सिंह ने बताया कि 18 से 20 दिसंबर तक बरेली से दिल्ली, दिल्ली से बरेली और हापुड़-लखनऊ, लखनऊ-हापुड़ परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का संचालन कराया गया था। इन ट्रेनों में हापुड़ से 116 छात्रों ने यात्रा की है। इन टिकटों की बिक्री से 9764 रुपये का राजस्व रेलवे को प्राप्त हुआ है।