Hapur Crime: 14 लोगों ने दो दोस्तों को पीटा, बाइक से उतरने को लेकर हुआ विवाद; गंभीर रूप से घायल
हापुड़ में फ्रीगंज रोड पर जिम के बाहर बाइक से उतरने की बात पर 14 आरोपितों ने दो दोस्तों, रोहन सिंह और आर्यन तोमर, को बेरहमी से पीटा, जिसमें दोनों घायल हुए। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
-1750435469222.webp)
14 लोगों ने दो दोस्तों को सरेराह की पिटाई।
जागरण संवाददाता, हापुड़। बाइक से उतरने की बात पर 14 आरोपितों ने कोतवाली क्षेत्र के फ्रीगंज रोड स्थित एक जिम के बाहर दो दोस्तों को बेरहमी से पीटा। इसमें दोनों घायल हो गए। मामले में मारपीट का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। पीड़ित पक्ष में कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस में दी तहरीर में आनंद विहार के रोहन सिंह ने बताया कि 18 जून को वह फ्री गंज रोड स्थित रेलवे पार्क के पास जिम में गया था। जिम से वापस बाहर आने पर उसने देखा कि दो युवक उसकी बाइक पर बैठे हैं। बाइक से उतरने की बात कहने पर आरोपितों ने गाली गलौज करते हुए अभद्रता कर दी। इस पर पीड़ित व उसके दोस्त आर्यन तोमर ने आरोपितों का विरोध किया। इससे गुस्साए आरोपितों ने अपने 12 अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया।
विवाद होता देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे
इसके बाद सभी आरोपितों ने मिलकर पीड़ित व उसके को बेरहमी से पीटा। मारपीट में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। विवाद होता देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। जिन्हें आता देखकर आरोपित हत्या की धमकी देकर फरार हो गए।मारपीट का किसी ने वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। पीड़ित ने बताया कि आरोपितों में से एक युवक के पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही हैं।
वीडियो के आधार पर आरोपितों की पहचान की जा रही
पिता के सिपाही होने की धमकी देकर आरोपित आए दिन युवकों के साथ मारपीट करता रहता है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष प्रताप चौहान ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। वीडियो भी पुलिस के पास है। वीडियो के आधार पर आरोपितों की पहचान की जा रही है। जिसके बाद उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।