डग्गामार वाहन से युवक का पर्स गायब, दी तहरीर
कुरारा : हमीरपुर से कुरारा डग्गामार मैजिक से आ रहे का युवक का पर्स गायब हो गया। पी
कुरारा : हमीरपुर से कुरारा डग्गामार मैजिक से आ रहे का युवक का पर्स गायब हो गया। पीड़ित ने चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
बांदा के पैलानी थाना निवासी राजा निषाद की ससुराल कुरारा के पढुई गांव में है। बुधवार दोपहर वो अपनी पत्नी के साथ ससुराल आने के लिए हमीरपुर से एक डग्गामार मैजिक से सवार हुए थे। कुरारा पहुंचने पर उसने पर्स से रुपये निकल मैजिक के चालक को दिए और जल्दी में पर्स सीट में रख अपना सामान आदि मैजिक से निकालने लगे। इसके बाद सामान लेकर पत्नी के साथ वहां से चल दिए। थोड़ी दूर जाने के बाद उन्हें अपने पर्स की याद आई और वो लौट कर फिर से मैजिक के पास पहुंचे। जैसे ही उसने अपने पर्स के बारे में चालक से पूछा तो चालक चार सवरियां लेकर ही हमीरपुर भाग गया। पीड़ित दंपती ने बताया के उसके पर्स में 1650 रुपये, एटीएम कार्ड व कुछ जरूरी कागजात थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।