Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के किसानों के लिए खुशखबरी, गेंहू के समर्थन मूल्य में वृद्धि, इस तारीख से शुरू होगी खरीद

    Updated: Tue, 16 Jan 2024 04:51 PM (IST)

    UP News शासन द्वारा रबी विपणन वर्ष 2024-25 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत गेहूं की खरीद अवधि में बदलाव किया गया है। इसमें अब एक अप्रैल की जगह 15 मार्च से खरीद शुरू की जाएगी। वहीं शासन द्वारा गेहूं के समर्थन मूल्य पर 150 रुपये की वृद्धि की है जो समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।

    Hero Image
    यूपी के किसानों के लिए खुशखबरी, गेंहू के समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी, इस तारीख से शुरू होगी खरीद

    जागरण संवाददाता, हमीरपुर। शासन द्वारा रबी विपणन वर्ष 2024-25 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत गेहूं की खरीद अवधि में बदलाव किया गया है। इसमें अब एक अप्रैल की जगह 15 मार्च से खरीद शुरू की जाएगी।

    वहीं शासन द्वारा गेहूं के समर्थन मूल्य पर 150 रुपये की वृद्धि की है जो समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी घनश्याम वर्मा ने बताया कि जिले में इस बार 15 मार्च 2024 से गेहूं केंद्र खोले जाएंगे। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाद्य विभाग ने दिए आठ प्रस्ताव

    गेहूं खरीद के लिए खाद्य विभाग द्वारा आठ प्रस्ताव दिए गए हैं। साथ ही क्रय एजेंसियों को गेहूं खरीद के लिए क्रय केंद्रों की सूची उपलब्ध कराने के लिए पत्र जारी किए गए हैं। आगामी 20 जनवरी तक क्रय केंद्रों का निर्धारण जिलाधिकारी के अनुमोदन द्वारा कराया जाना है।

    बताया कि गेहूं बिक्री के लिए किसानों को खाद्य विभाग के पोर्टल एफसीएएस डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। इसका पंजीकरण किसी भी जनसुविधा केंद्र, साइबर कैफे या क्रय केंद्र प्रभारियों द्वारा कराया जा सकता है।

    बैंक खातों में ही हो सकेगा भुगतान

    वहीं धान खरीद वर्ष 2023-24 में किसानों के किए गए पंजीकरण को गेहूं खरीद वर्ष 2024-25 में प्रयुक्त किया जाएगा। बताया कि किसानों के आधार सीडेड (लिंक) बैंक खातों में ही भुगतान हो सकेगा। कहा कि किसी भी सहायता के लिए खाद्य विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-1800-150 या जिला खाद्य विपणन अधिकारी, तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी या ब्लॉक के विपणन निरीक्षक से संपर्क कर सकते हैं।

    इसे भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में आएंगे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री, 31 जनवरी को होगा कार्यक्रम