संवाद सूत्र, कुरारा : अतंरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर वन स्टाप सेंटर द्वारा क्षेत्र में महिलाओं व बालिकाओं के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। जहां मनकी कला में समूह की महिलाओं व कुतुबपुर में कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर व वन स्टाफ सेंटर के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
वन स्टाफ सेंटर मैनेजर मोनिका गुप्ता द्वारा अतंरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया गया। उन्होंने मनकी कलां गांव के विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को होने वाले उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने उनके सहायता के लिए वूमेन पावर लाइन नंबर 1090, महिला हेल्प लाइन नंबर 181, चाइल्ड लाइन नंबर 1098 संचालित किए हैं। जिन पर दर्ज कराई गई शिकायतों का शीघ्र निस्तारण किया जाता है। इसके अलावा चिकित्सा सहायता को 108 व पुलिस सहायता पाने के लिए 112 नंबर डायल करने की सलाह दी। उन्होंने उक्त नंबरों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। वहीं समर्थ फाउंडेशन के देवेंद्र गांधी ने कहा कि शासन महिला उत्पीड़न व हिसा रोकने के लिए हेल्प लाइन नंबर संचालित किए हैं। ताकि महिलाएं, बालिकाएं उत्पीड़न सहने के बजाय उसका मुकाबला कर सके और उन्हें न्याय मिले। इसके अलावा कुतुबपुर गांव स्थित जूनियर बालिका विद्यालय में छात्राओं को जागरूक किया गया। इस मौके पर वन स्टाफ की महिला कर्मी अशफिया मौजूद रहे।
भरुआ सुमेरपुर में नलकूप की सफाई करके स्वच्छता का दिया संदेश : ओम हरिहर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. एमपी सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन स्वच्छ भारत अभियान के तहत कार्यक्रम स्थल तथा आसपास अभियान चलाकर कुआं व नलकूप की सफाई करके स्वच्छता का संदेश दिया गया। इसके बाद हुई संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रथम कार्यक्रम अधिकारी रक्षादीन ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य आसपास की सफाई नहीं बल्कि राष्ट्र की स्वच्छता है। इसी तरह द्वितीय कार्यक्रम अधिकारी रफीक मोहम्मद ने स्वच्छ भारत अभियान के बारे में विस्तार से बताकर स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर अंशिका वर्मा, रीता देवी, आरती, वीरू,रीना, प्रीति, सरिता, अल्ताफ, क्रांतिवीर, अंकित, अनुराग आदि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ योगेश गुप्ता, अवधेश कुमार, सूरज, अजय कुमार, त्रिभुवनदेव, अजीत सिंह,सीमा गुप्ता, ज्योति मौजूद रहीं। (वि.)