मतदाता फर्स्ट डिवीजन में पास, 64.35 प्रतिशत मतदान
जासं हमीरपुर जिले की दोनों सीटों में विधानसभा चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया ...और पढ़ें

जासं, हमीरपुर : जिले की दोनों सीटों में विधानसभा चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। इस दौरान जिले के कुल 64.35 प्रतिशत करीब 522070 मतदाता अपने प्रतिनिधि को सियासत का रास्ता तैयार करने के लिए कतार में खड़े हुए। सदर विधानसभा में 63.87 व राठ में 64.84 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया। लोकतंत्र के इस महोत्सव में दोनों विधानसभा के मतदाताओं में उत्साह दिखा। शांति व्यवस्था को कहीं किसी की नजर न लग जाए, इसलिए प्रेक्षकों समेत जिले के आलाधिकारी भारी लाव-लश्कर के साथ भ्रमण पर बने रहे। बेहतर मौसम व व्यवस्थाओं के चलते वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार 01.59 प्रतिशत मतदान बढ़ा।
सुबह सात बजते ही मतदान केंद्रों पर वोटरों का आना शुरू हो गया। बूथों में लगने वाली कतारें नजर आने लगी। हल्की सर्दी के बीच लोग गर्म कपड़े पहन मतदान करने पहुंचे। शहर के इस्लामिया इंटर कालेज, आर्य समाज विद्यालय, श्री विद्या मंदिर सहित अन्य बूथों पर समय पर वोटिग शुरू हुई। वहीं कुछ स्थानों से ईवीएम खराब होने के कारण कुछ देर के लिए मतदान बाधित हुआ। लेकिन सूचना पर पहुंचे अधिकारियों द्वारा इन्हे बदलकर मतदान कराया गया। जिलाधिकारी डा. चंद्रभूषण त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित के साथ प्रेक्षकों ने बूथों पर पहुंच व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। तीन बजे तक दोनों विधानसभाओं में हर दो घंटे में 11 से 15 प्रतिशत मतदान बढ़ा। वहीं तीन बजे के बाद मतदान की रफ्तार कम हुई। मतदान को लेकर सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए। मतदान केंद्रों के अंदर सुरक्षा की जिम्मेदारी अर्द्धसैनिक बल के जवानों के कंधों पर थी तो मतदान केंद्र के बाहर की जिम्मेदारी यूपी पुलिस के हवाले थी। वहीं कोरोना संक्रमण की रोकथाम को सभी मतदान केंद्रों पर हेल्प डेस्क की व्यवस्था भी की गई। इसके अलावा कई जगहों पर अफवाहों का दौर भी जारी रहा। सदर विधानसभा में
कुल मतदाता - 412043
पुरुष - 225443
महिला - 186596
अन्य - 04
विधानसभा चुनाव 2017 पर नजर
कुल मतदाता - 396334
डाले गए मत- 251779, 62.00 प्रतिशत
2022 में बढ़ा मतदान प्रतिशत - 01.87
राठ विधानसभा में
कुल मतदाता - 399254
पुरुष - 217158
महिला - 182092
अन्य - 04 विधानसभा चुनाव 2017 पर नजर
कुल मतदाता - 382763
डाले गए मत- 241116, 63.52 प्रतिशत
2022 में बढ़ा मतदान प्रतिशत- 01.32

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।