Hamirpur News: प्रयागराज से भतीजे का शव लेकर आए चाचा पर हत्या का आरोप, मिले चोट के निशान
हमीरपुर में प्रयागराज से भतीजे का शव लेकर आए चाचा पर हत्या का आरोप लगा है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट लगने से मौत की पुष्टि हुई है। मृतक रोहित अपने चाचा के साथ मजदूरी करने प्रयागराज गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चाचा को हिरासत में लिया गया है।

जागरण संवाददाता, हमीरपुर। चाचा के साथ प्रयागराज मजदूरी करने गए भतीजे की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। हमीरपुर शव लेकर आए चाचा के ऊपर स्वजन ने हत्या करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी, जिस पर पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाया है। जिसमें उसके सिर पर भारी चीज से चोट लगने पर मौत होने की पुष्टि हुई है। इस घटना से मृतक के स्वजन बेहाल हैं।
सदर कोतवाली के नौबस्ता मोहल्ला निवासी बाबू निषाद का 23 वर्षीय पुत्र रोहित उर्फ भूरा दो जुलाई को कुरारा निवासी ठेकेदार रामबाबू के साथ प्रयागराज में अपने चाचा व मुहल्ले के कुछ साथियों संग मजदूरी करने गया था।
पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद मृतक रोहित के पिता बाबू निषाद ने बताया कि यह सभी लोग रेलवे ट्रैक बनाने के काम में लगे थे। वहीं इन्हें रहने को कमरा भी मिला था। ठेकेदार के अंडर में वह काम करने लगा। रोहित का चाचा भी मजदूरी करता था। दोनों साथ ही रहते थे।
पिता ने बताया कि रविवार की रात प्रयागराज में संदिग्धावस्था में रोहित घायल हुआ। जिसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। उसका भाई शव लेकर एंबुलेंस से यहां आ गया। घटना को संदिग्ध मानते हुए पिता ने चाचा पर पुत्र की हत्या की आशंका जताते हुए सदर कोतवाली में तहरीर दी है।
वहीं मृतक के भाई शिवम ने बताया कि बीती रात प्रयागराज से साथ काम करने वाले अरुण ने फोन से बताया कि रोहित का चाचा से विवाद हुआ था। जिसके बाद रोहित की मौत हुई। स्वजन को रात में ही रोहित की मौत की सूचना भी मिल गई थी।
सुबह जैसे ही चाचा शव लेकर आया वैसे ही स्वजन ने पुलिस को सूचना कर दी। जिसके बाद पुलिस ने चाचा को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम को भिजवा दिया है।
इस संबंध में कोतवाल राकेश कुमार का कहना है कि मृतक के चाचा संजय से पूछताछ की जा रही है। अभी कोई तहरीर भी नहीं मिली है। सिर में चोट और नाक में चोट के निशान मिले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।