Hamirpur News: सियार ने हमला कर दो लोगों को किया घायल, ग्रामीणों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
हमीरपुर के बीलपुर गांव में एक सियार ने दो वृद्धों पर हमला कर दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने सियार को घेरकर उसे लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला। दोनों घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि सियार के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। जिसमें उसके पागल होने के साक्ष्य मिले हैं।

जागरण संवाददाता, हमीरपुर। सरीला वन क्षेत्र में आने वाले बीलपुर गांव में मंगलवार की सुबह सियार ने दो वृद्धों पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद ग्रामीणों ने सियार को घेरने के बाद उसे लाठियों से पीटकर मार डाला। इधर, घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
मंगलवार को बीलपुर गांव निवासी 65 वर्षीय संतराम व 35 वर्षीय महीपत अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे। तभी जंगल की तरफ से गांव में एक सियार घुस आया और घर के अंदर आ गया। जब उसे भगाने का प्रयास किया तो सियार ने संतराम पर हमला कर उसे काटकर घायल कर दिया।
ग्रामीणों ने सियार को पीटकर मार डाला
संतराम ने शोर मचाया तो पास ही मौजूद महीपत उसे बचाने पहुंच गया। सियार ने झपट्टा मारते हुए महीपत के ऊपर भी हमला कर दिया और उसे भी काटकर घायल कर दिया। सियार द्वारा हमला करने की जानकारी होते ही मौके पर तमाम लोग इकट्ठा हो गए और सियार को लाठियों से पीटकर मार डाला। वहीं दोनों घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
इस संबंध में वन विभाग के उपक्षेत्रीय अधिकारी सुरजीत सिंह ने बताया कि सियार के हमले से दो लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। बताया कि सियार भटक कर गांव में आ गया और उसने दो लोगों को काट लिया है। क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि सियार के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। जिसमें उसके पागल होने के साक्ष्य मिले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।