Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवैध असलहों के साथ सपा जिला पंचायत सदस्य समेत दो गिरफ्तार

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 28 Aug 2021 11:44 PM (IST)

    जागरण संवाददाता हमीरपुर कुरारा पुलिस ने वाहन चेकिग के दौरान पिस्टल व रायफल के साथ

    Hero Image
    अवैध असलहों के साथ सपा जिला पंचायत सदस्य समेत दो गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, हमीरपुर : कुरारा पुलिस ने वाहन चेकिग के दौरान पिस्टल व रायफल के साथ सपा जिला पंचायत सदस्य समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं बरामद रायफल नियम विरुद्ध ढंग से दूसरे को देने के मामले में पुलिस ने लाइसेंस धारक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि कुरारा थाने की पुलिस टीम शुक्रवार देर शाम कस्बे के मुख्य मार्ग पर मनकी तिराहे पर वाहन चेकिग की जा रही थी। फा‌र्च्यूनर कार की चेकिग के दौरान उसमें मौजूद लोग असलहे लिए दिखे लेकिन लाइसेंस नहीं दिखा सके। इस पर पुलिस ने नाम पता पूछकर गाड़ी की तलाशी ली। एक व्यक्ति ने अपना नाम रामसजीवन यादव निवासी ग्राम नहदौरा थाना मझगवां जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 15 रेहुटा बताया। तलाशी से उसके पास से एक पिस्टल 32 बोर व चार कारतूस के अलावा 11 हजार रुपये नकद व दो मोबाइल फोन मिले। पिस्टल के बारे में पूछने पर बताया कि वह पिछले वर्ष निजी काम से बकेवर जनपद इटावा गया था वहीं एक अज्ञात व्यक्ति से 24,000 रुपये में खरीदी थी। वहीं दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम राजेंद्र यादव निवासी सियाखरका थाना ककरवई जिला झांसी बताया। उसके पास से एक रायफल 315 बोर, 10 कारतूस व एक मोबाइल मिले। पूछने पर बताया कि रायफल उसके मित्र अरुण पुत्र अमरचंद्र निवासी चरखारी रोड थाना राठ की है। जिसे वह साथ लेकर चलता है। बताया कि दोनों के खिलाफ आ‌र्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं अरुण के खिलाफ लाइसेंसी शस्त्र को नियम विरुद्ध ढंग से दूसरे व्यक्ति को देने का मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेजा गया है। आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम में कुरारा थानाध्यक्ष आनन्द कुमार सिंह, दारोगा लालजी सरोज, शिवदान सिंह, हेड कांस्टेबिल अतींद्र सिंह चौहान, कांस्टेबिल अमित कुमार, कृष्ण कुमार शामिल रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner