UP News: दोस्तों संग जामुन तोड़ने गया छात्र रपटे में बहा, 150 मीटर आगे मिला शव... परिवार में मातम
हमीरपुर में एक 12 वर्षीय छात्र उपदेश अपने दोस्तों के साथ जामुन तोड़ने गया था। बारिश के कारण नाला उफान पर था और उपदेश उसमें बह गया। दोस्तों ने परिजनों को सूचना दी जिन्होंने उसे 150 मीटर दूर पाया। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना से छात्र की मां किरन देवी व बहनों समेत पिता रो-रोकर बेहाल है।

जागरण संवाददाता, हमीरपुर। साथियों के साथ जामुन तोड़ने गया किशोर बारिश से उफनाए रपटे में बह गया। जिसका शव करीब 150 मीटर दूर मिला। घटना की सूचना साथ गए दोस्तों ने स्वजन को दी। जिसके बाद स्वजन मौके पर पहुंचे और छात्र को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से मृतक की मां व दो बहनों समेत पिता रो-रोकर बेहाल हैं।
थाना सुमेरपुर के कुंडौरा गांव निवासी विनोद का 12 वर्षीय पुत्र उपदेश कक्षा छह में पढ़ता है। शुक्रवार को बारिश अधिक होने के कारण स्कूल बंद कर दिए गए थे। जिसके चलते उपदेश अपने गांव निवासी साथी रिंकू, छोटू व नंदराज के साथ जामुन तोड़ने के लिए चला गया।
जामुन तोड़ कर सभी लोग घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में पड़ने वाले रपटे की चपेट में उपदेश आ गया और बारिश से उपनाए नाले के पानी में बह गया। साथ गए दोस्तों ने घटना की जानकारी स्वजन को दी। मौके पर पहुंचे स्वजन ने छात्र की तलाश की। जिस पर करीब 150 मीटर आगे छात्र बरामद हुआ।
जिसके बाद स्वजन छात्र को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घर के इकलौते बेटे की इस मौत से घर में मातम छा गया। इस घटना से छात्र की मां किरन देवी व बहनों समेत पिता रो-रोकर बेहाल है।
छात्र गांव के ही उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा छह का छात्र था। वहीं घटना की जानकारी होने पर सदर तहसीलदार रवींद्र सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर मृतक छात्र के स्वजन से घटना के संबंध में जानकारी ली है और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।